NEET 2021 Registration: आज से करें नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें एग्जाम फीस और आयु सीमा
NEET 2021 Registration शिक्षा मंत्री द्वारा साझा किये गये अपडेट के अनुसार नीट 2021 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को किया जाना है और परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए नीट 2021 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 13 जुलाई 2021 को शाम 5 बजे से ओपेन की जानी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NEET 2021 Registration: महामारी (कोविड-19) की दूसरी लहर के चलते लंबित चल रही वर्ष 2021 की राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (यूजी) यानि नीट 2021 के लिए नई परीक्षा और पंजीकरण की तारीखों की घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल, 12 जुलाई 2021 को कर दी। शिक्षा मंत्री द्वारा साझा किये गये अपडेट के अनुसार नीट 2021 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को किया जाना है और परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए नीट 2021 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, 13 जुलाई 2021 को शाम 5 बजे से ओपेन की जानी है। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त को किये जाने की घोषणा की गयी थी, जिसे देश भर के उम्मीदवारों की मांग और महामारी की स्थिति चलते लगभग डेढ़ माह आगे बढ़ा दिया गया है।
कहां और कैसे करें आवेदन?
नीट 2021 रजिस्ट्रेशन एनटीए द्वारा इस परीक्षा के लिए बनाये गये पोर्टल, ntaneet.nic.in पर किया जा सकेगा। उम्मीदवार शाम 5 बजे के बाद इस पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये फिल अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके नीट 2021 अप्लीकेशन पेज पर पहुंच पाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को दिये गये निर्देशों को पढ़कर आगे बढ़ना होगा। फिर नये पेज पर मांगे गये विवरणों को भरकर उम्मीदवार नीट रजिस्ट्रेशन 2021 कंपलीट कर पाएंगे।
नीट 2021: जानें एग्जाम फीस और आयु सीमा
नीट 2021 रजिस्ट्रेशन के इच्छुक उम्मीदवारो को ध्यान देना चाहिए ऑनलाइन अप्लीकेशन के दौरान उन्हें 1500 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यमों से भरना होगा। हालांकि, जनरल कटेगरी के ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए शुल्क 800 रुपये निर्धारित है।
यह भी पढ़ें - NEET 2021: 12 सितंबर को होगी नीट यूजी परीक्षा, रजिस्ट्रेशन कल से, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
नीट 2021 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों की आयु, पिछले वर्ष की अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों का जन्म 31 दिसंबर 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आयु सीमा यह कट-ऑफ सभी कटेगरी (जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी, आदि) के उम्मीदवारों के लिए समान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।