NEET 2021 Notification: नीट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी न होने से स्टूडेट्स परेशान, शिक्षा मंत्री से लगा रहे हैं गुहार
NEET 2021 Notification परीक्षा आयोजित करने वाली बॉडी राष्ट्रीक्षा परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट 2021 नोटिफिकेशन और नीट 2021 एग्जाम डेट अभी तक घोषित नहीं किये जाने से न सिर्फ तैयारी में लगे स्टूडेंट्स बल्कि उनके पैरेंट्स भी काफी परेशान हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NEET 2021 Notification: एक तरफ जहां देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 का चरणबद्ध तरीके से देश भर में आयोजन किया रहा है, तो वहीं दूसरी ओर एमबीबीएस और बीडीएस जैसे कोर्सेस में दाखिले के लिए इस वर्ष आयोजित की जाने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (यूजी) यानि नीट (यूजी) 2021 को लेकर स्टूडेंट्स में असमंजस बढ़ता जा रहा है। परीक्षा आयोजित करने वाली बॉडी राष्ट्रीक्षा परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट 2021 नोटिफिकेशन और नीट 2021 एग्जाम डेट अभी तक घोषित नहीं किये जाने से न सिर्फ तैयारी में लगे स्टूडेंट्स बल्कि उनके पैरेंट्स भी काफी परेशान हैं। इन स्टूडेंट्स द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गुहार लगायी जा रही है।
वर्ष 2020 की नीट यूजी परीक्षा की अधिसूचना दिसंबर 2019 में जारी की गयी थी और परीक्षा का आयोजन 3 मई 2020 को किया जाना था। हालांकि, कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और परीक्षा का आयोजन फिर सितंबर में किया गया था। महामारी के चलते ही इस बार भी नीट यूजी 2021 नोटिफिकेशन और एग्जाम डेट जारी किये जाने में देरी हो रही है।
सेकेंड अटेंम्प्ट की भी है मांग
नीट यूजी 2021 तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स जेईई मेन की तरह ही परीक्षा को एक से अधिक चरणों में आयोजित किये जाने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स के द्वारा लगायी जा रही गुहार के अनुसार, “इंजीनियरिंग के प्रतियोगी छात्रों की तरह ही हमे भी समान कठिन परिस्थितियों में ही नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी पड़ रही है। ऐसे में जेईई मेन 2021 को चार चरणों में आयोजित किया जाना और नीट यूजी 2021 को एक ही तिथि पर आयोजित करना हमारे साथ अन्याय होगा।“
बता दें कि नीट यूजी परीक्षा देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। हर वर्ष 15 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित होते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।