NTA NEET Admit Card 2020: नीट परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी आवंटित, एनटीए जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड
NTA NEET Admit Card 2020 उम्मीदवारों को नीट 2020 परीक्षा केंद्र के शहर आवंटित कर दिये गये हैं जिसे वे परीक्षा पोर्टल ntaneet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NTA NEET Admit Card 2020: सुप्रीम कोर्ट से नीट और जेईई मेन परीक्षा आयोजित को स्थगित करने की याचिका खारिज होने के बाद एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षाओं की तैयारियों में लगा हुआ है। इसके तहत हाल ही में एनटीए की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके मुताबिक उम्मीदवारों को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2020 (National Eligibility cum Entrance Test) परीक्षा केंद्र के शहर आवंटित कर दिये गये हैं, जिसे वे परीक्षा पोर्टल, ntaneet.nic.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके देख सकते हैं।
नीट 2020 परीक्षा केंद्र के शहर देखने के लिए यहां करें लॉगिन
साथ ही, एजेंसी ने जानकारी दी कि नीट एडमिट कार्ड 2020 जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। एनटीए के अनुसार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों को जारी किए जाएंगे। एजेंसी ने यह भी पुष्टि की कि मेडिकल उम्मीदवारों को भी आवेदन पत्र में उनके द्वारा चयनित विकल्पों के आधार पर ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं।ऐसे में जो भी उम्मीदवार NEET 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर लॉग इन करके NTA द्वारा जारी पूरा नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी पूरा नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
बता दें कि नीट परीक्षा 2020 का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक है। इसके साथ ही एनटीए ने कहा है कि उम्मीदवार और उनके माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर नजर बनाए रखें। एजेंसी ने NEET परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। वह इस प्रकार हैं- 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953 और 8882356803।
बता दें कि पहले यह परीक्षा 3 मई के लिए निर्धारित की गई थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण एग्जाम को टाल दिया गया था। इसके बाद यह परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित करने के लिए निर्धारित किया गया था। लेकिन अभ्यर्थियों और अभिभावकों के विरोध और लागतार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए परीक्षा को फिर टाल दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर एग्जाम को शेड्यूल किया गया है। इसके मुताबिक यह परीक्षा 13 सितंबर को होगी। इस परीक्षा के आधार पर बनने वाली मेरिट से देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी फार्मेसी कोर्स में दाखिला मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।