NEET Toppers 2019: नलिन खंडेलवाल रहे टॉपर, टॉप 20 में राजस्थान, यूपी और दिल्ली के 3- 3 छात्र शामिल
NEET Toppers 2019 इस साल राजस्थान में कोटा के नलिन खंडेलवाल ने टॉप किया है। उन्होंने कुल 720 अंकों में से 701 अंक हासिल किए हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। NEET Toppers 2019 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर NEET 2019 के नतीजों की घोषणा कर दी है। यह रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपने रिजल्ट के रोल नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन भरकर रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। इस साल राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने टॉप किया है।
उन्होंने कुल 720 अंकों में से 701 अंक हासिल किए हैं जबकि दूसरे स्थान पर रहे दिल्ली के भाविक बंसल को 700 अंक मिले हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशिक 700 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इन्होंने इंटरमीडिएट में कम अंक हासिल किए हैं जिस कारण से इनको तीसरा स्थान दिया गया।
पूरा खानदान है डॉक्टरी पेशे में
राजस्थान के जयपुर के रहने वाले नलिन खंडेलवाल ने NEET 2019 में 99.99 पर्सेंटाइल और 720 में से 701 अंकों के साथ नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है। नलिन के पिता राकेश खंडेलवाल सीकर में निहित हॉस्पिटल के संचालक हैं। उनकी मां विनीता खंडेलवाल भी डॉक्टर हैं। नलिन के बड़े भाई निहित अभी जोधपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं और अब नलिन का भी मेडिकल में प्रवेश हो गया है।
लड़कियों में तेलंगाना की माधुरी रेड्डी ने पहली रैंक हासिल की है तो वहीं ऑल इंडिया में सातवीं रैंक पर है। उन्होंने 720 में से 695 अंक हासिल किए हैं। बिहार टॉप-50 में जगह नहीं बना सका है। नीचे टॉप 20 की सूची दी गई है। इस सूची में राजस्थान के तीन, दिल्ली के तीन, उत्तर प्रदेश के तीन , एमपी के दो, गुजरात के दो छात्र, हरियाणा के दो शामिल रहे। नीट की यह परीक्षा 5 और 20 मई को हुई थी।
दिल्ली ने लगाई लंबी छलांग
एनटीए ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि नीट परीक्षा में 74.92% पास उम्मीदवारों के साथ पूरे देश मेें दिल्ली के मेडिकल उम्मीदवारों का उच्चतम सफलता अनुपात है। दिल्ली के पास हरियाणा है, जहां का कुल सफलता अनुपात 73.41% है। तीसरा सबसे अच्छा स्कोरिंग क्षेत्र चंडीगढ़ है, जिसमें 73.24% पास प्रतिशत है।
मेरिट सूची में टॉप 100 में 20 लड़कियां रहीं शामिल
आधिकारिक अपडेट के अनुसार, एनटीए द्ववारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में टॉप 100 में 20 लड़कियां शामिल रहीं। लड़कियों में तेलंगाना की माधुरी रेड्डी जी पहले स्थान पर रहीं, वहीं ऑल इंडिया रैकिंग सातवीं रही। मध्यप्रदेश की कीर्ति अग्रवाल ने 15 वीं और आंध्र प्रदेश की कुरैशी आसरा ने 17 वीं रैकिंग हासिल की।
एनटीए ने प्रेस रिलीज में बताया कि नीट (NEET) परीक्षा के लिए रिजल्ट में सामान्य कैटेगरी के छात्रों के लिए कुल कटऑफ 134 अंकों का है, वहीं आरक्षित श्रेणी में कुल कट कटऑफ 107 अंकों का है। इसका अर्थ है कि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार जिन्होंने 134 अंक या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार जिन्होंने 107 अंक से ऊपर अंक हासिल किए हैं, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
नीट के टॉपर्स की लिस्ट
रैंक नाम हासिल किए अंक राज्य
1 नलिन खंडेलवाल 701 राजस्थान
2 भाविक बंसल 700 दिल्ली
3 अक्षत कौशिक 700 उत्तर प्रदेश
4 स्वास्तिक भाटिया 696 हरियाणा
5 अनंत जैन 695 उत्तर प्रदेश
6 भट सार्थक राघवेंद्र 695 महाराष्ट्र
7 माधुरी रेड्डी 695 तेलंगाना
8 ध्रुव कुशवाहा 695 उत्तर प्रदेश
9 मिहिर राय 695 दिल्ली
10 राघव दुबे 691 मध्यप्रदेश
11 हेमंत खंडिला 691 राजस्थान
12 समीर गोदारा 690 राजस्थान
13 मोहित 690 हरियाणा
14 रवि मखीजा 690 गुजरात
15 कीर्ति अग्रवाल 690 मध्यप्रदेश
16 कुरैशी आसरा 690 आंध्र प्रदेश
17 रिदम अ्ग्रवाल 690 दिल्ली
18 हषर्वी नयन जोबनपुतरा 690 गुजरात
19 आरुणांगशु भट्टाचार्य 690 राजस्थान
20 सात्विक लोढा 690 झारखंड
NEET 2019 Final Answer Key: अंतिम आंसर की जारी, किए गए तीन बदलाव, ntaneet.nic.in से करें डाउनलोड
एनटीए ने 2019 की नीट परीक्षा के लिए बुधवार को आधिकारिक तौर पर अंतिम आंसर की जारी कर दी है।
नीट की आंसर की के लिए इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर Final Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अंतिम आंसर की पीडीएफ के फार्मेट में आएगी।
स्टेप 4- पीडीएफ को डाउनलोड करें और आसंर की को चेक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।