Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCVT ITI Result 2021: आईटीआई सभी सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे घोषित, ncvtmis.gov.in पर इस लिंक से देखें मार्कशीट

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 31 May 2021 11:54 AM (IST)

    NCVT ITI Result 2021 राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) ने आईटीईआई कोर्सेस के पहले दूसरे तीसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं के एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट 2021 घोषित कर दिये हैं। अपनी मार्क शीट परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक से चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    स्टूडेंट्स अपनी एनसीवीटी आईटीआई मार्क शीट 2021 नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NCVT ITI Result 2021: राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) ने आईटीईआई कोर्सेस के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं के एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट 2021 घोषित कर दिये हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने आईटीआई के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं दी थीं, वे अपनी मार्क शीट परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट, ncvtmis.gov.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक से चेक कर सकते हैं। हालांकि, स्टूडेंट्स अपनी एनसीवीटी आईटीआई मार्क शीट 2021 नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट एवं मार्क शीट 2021 के लिए डायरेक्ट लिंक

    ऐसे करें एनसीवीटी आईटीआई मार्क शीट 2021 डाउनलोड

    परीक्षार्थियों को अपना एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए और एनसीवीटी आईटीआई मार्क शीट 2021 डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद नतीजों से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपना एमआईएस आईटीआई रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा फिर नये पेज पर एनसीवीटी टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करके स्टूडेंट्स अपने नतीजे और मार्कशीट स्क्रीन पर देख पाएंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद परीक्षार्थियों को एनसीवीटी आईटीआई मार्क शीट 2021 डाउनलोड कर लेनी चाहिए।

    एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट 2021 चेक कर रहे छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि वे अपनी अंकतालिका में विभिन्न पेपरों के लिए प्राप्त अपने अंकों के साथ-साथ न्यूनतम अंक भी जान पाएंगे। परीक्षार्थी अपने रिजल्ट स्टेट-वाइज देख पाएंगे। साथ ही, एनसीवीटी द्वारा इन परीक्षार्थियों की ओरिजिनल मार्क शीट कुछ ही दिनों के बाद जारी की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें - SFIO Recruitment 2021: गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय में निकली 66 पदों की भर्ती, ईमेल से करें आवेदन

    बता दें कि विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के माध्यम से राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) के विभिन्न ट्रेड के विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है।

    comedy show banner
    comedy show banner