NCTE BEd Admission 2024-25: आज है इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) के वर्ष 2024-25 में दाखिले के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में 22 अप्रैल 2024 से आमंत्रित किए जा रहे हैं। चार वर्षीय ड्यूअल डिग्री वाले इस बीएड प्रोग्राम (BA BEd / BSs BEd / BCom BEd) वाले इस कोर्स में दाखिले (NCTE BEd Admission 2024-25) वाली यह आवेदन प्रक्रिया आज 31 मई को समाप्त हो जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। टीचिंग में करियर बनाने के इच्छुक 12वीं पास छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) के वर्ष 2024-25 में दाखिले के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में 22 अप्रैल 2024 से आमंत्रित किए जा रहे हैं। चार वर्षीय ड्यूअल डिग्री वाले इस बीएड प्रोग्राम (BA BEd / BSs BEd / BCom BEd) वाले इस कोर्स में दाखिले वाली यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 31 मई 2024 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों (रात 11.59 बजे) का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लें।
यह भी पढ़ें - ITEP Course: आईटीईपी कोर्स के जरिये बन सकेंगे प्राइमरी टीचर, यहां से जानें पूरी डिटेल
NCTE BEd Admission 2024-25: ऐसे करें आवेदन ncte.gov.in पर
NCTE के ITEP 2024-25 में दाखिले के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को इस प्रोग्राम के ऑनलाइन पोर्टल, ncte.gov.in/ITEP पर विजिट करना होगा। फिर होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शनव में एक्टिव लिंक से पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके उम्मीदवार इस कोर्स के लिए अपना आवेदन कर सकेंगे। बात दें कि NCTE ने ITEP 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई से बढ़ाकर 31 करने की घोषणा हाल ही में की थी।
NCTE BEd दाखिला 2024-25 आवेदन लिंक
यह भी पढ़ें - ITEP: चार वर्षीय ड्युअल डिग्री एजुकेशन कोर्स अगले सत्र से, NCET से मिलेगा दाखिला, नोटिफिकेशन जारी
#ITEP: Multidisciplinary institutions may apply to run Integrated Teacher Education Programme (#ITEP) in Academic Session 2025-26.
Last date for 4th phase of #ITEP is fast approaching.
Apply before: 31st May 2024
Visit, https://t.co/T5dN0vilpl for Info. to submit application. pic.twitter.com/zUZlKwvePZ
— National Council for Teacher Education (@ncteDelhi) May 30, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।