SSC Delhi Police Constable Result 2022: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) परीक्षा परिणाम घोषित, देखें रोल नंबर
SSC Delhi Police Constable Result 2022 कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के 1400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के पहले चरण में 21 अक्टूबर को आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा के नतीजे 29 दिसंबर 2022 को घोषित किए।

एजुकेशन डेस्क। SSC Delhi Police Constable Result 2022: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। दिल्ली पुलिस में 1411 कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2022 की घोषणा वीरवार, 29 दिसंबर को की गई। इसके साथ ही, एसएससी ने कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानि शारीरिक दक्षता एवं मानक परीक्षा (PE&MT) के लिए शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार एसएससी द्वारा 21 अक्टूबर 2022 को आयोजित सीबीई में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से कैंडीडेट्स लिस्ट में देख सकते हैं।
SSC दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2022: सफल पुरुष उम्मीदवारों की लिस्ट
SSC दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2022: सफल महिला उम्मीदवारों की लिस्ट
SSC Delhi Police Constable Result 2022: ओपेन कटेगरी में 25 हजार और ESM में 1417 कैंडीडेट्स शॉर्टलिस्ट
एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर भर्ती के लिए घोषित परिणामों को लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक ओपेन कटेगरी में सभी आरक्षित वर्गों को मिलाकर कुल 25612 उम्मीदवारों को पीईएमटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन वर्गों में EWS, SC, ST, OBC और अनारक्षित वर्ग शामिल हैं। इसी प्रकार, एक्ससर्विसमेन कटेगरी में इन सभी वर्गों से कुल 1417 उम्मीदवार पीईएमटी के लिए उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इन सभी उम्मीदवारों को आयोग द्वारा पीईएमएटी में सम्मिलित होने के लिए अलग से सूचना जारी की जाएगी।
बता दें कि दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (डाइवर) के 1411 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना कर्मचारी चयन आयोग ने 8 जुलाई 2022 को जारी की गई थी, जिसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। आवेदन की आखिरी तारीख 29 जुलाई थी। इसके बाद, आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए पहले चरण में सीबीई का आयोजन 21 अक्टूबर को किया गया था, जिसके नतीजे वीरवार, 29 दिसंबर को घोषित किए गए। इसके बाद अब पीईएमटी की डेट की जानकारी एसएससी उम्मीदवारों को जारी करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।