हरियाणा में NMMS छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, 30 नवंबर को होगी परीक्षा
सोनीपत में राष्ट्रीय साधन-सह पात्रता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यह परीक्षा 30 नवंबर को होगी जिसमें आठवीं कक्षा के छात्र भाग ले सकते हैं जिनकी पारिवारिक आय 3.5 लाख से कम है। चयनित छात्रों को 9वीं से 12वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति मिलेगी।

जागरण संवादाता, सोनीपत। राष्ट्रीय साधन-सह पात्रता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है, जो 15 अक्टूबर तक चलेगी। आवेदन पूरी तरह से आनलाइन माध्यम से किए जाएंगे।
परीक्षा 30 नवंबर को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। केवल आठवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि सातवीं कक्षा भी सरकारी या अनुदान प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण होनी चाहिए।
परीक्षा के माध्यम से प्रदेशभर से 2337 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। सफल विद्यार्थियों को नौवीं से बारहवीं तक प्रतिमाह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई आर्थिक तंगी के कारण बाधित न हो।
छात्रवृत्ति के लिए वही विद्यार्थी पात्र होंगे, जिनके परिवार की वार्षिक आय साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक न हो। आवेदन करते समय विद्यार्थी का नाम और जन्मतिथि आधार कार्ड तथा विद्यालय के रिकार्ड के अनुसार ही होनी चाहिए।
इसके अलावा, आरक्षित वर्गों के विद्यार्थियों को निर्धारित अनुपात में आरक्षण मिलेगा-बीसी ए वर्ग को 16 प्रतिशत, बीसी बी’वर्ग को 11 प्रतिशत, एससी वर्ग को 20 प्रतिशत और दिव्यांग वर्ग को प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
आरक्षण और चयन प्रक्रिया
परीक्षा में सफल रहने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर कोटे के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाएगी। जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थी आगे चलकर इस योजना का लाभ चार वर्षों तक प्राप्त करेंगे। परीक्षा को लेकर जिलेभर के विद्यार्थियों और अभिभावकों में उत्साह देखा जा रहा है। स्कूलों में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को आवेदन प्रक्रिया और पात्रता शर्तों की जानकारी देना शुरू कर दिया है।
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी। शेड्यूल जारी कर दिया गया है और सोमवार से विद्यार्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सुरेंद्र सिंह, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सोनीपत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।