Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SGFI का बड़ा कदम, CBSE और इंटरनेशनल बोर्ड की खेल संस्थाएं निलंबित, जानें छात्रों पर क्या पड़ेगा असर

    स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) ने सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसायटी और इंटरनेशनल बोर्ड स्कूल स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन की संबद्धता निलंबित कर दी है। एसजीएफआई ने कहा कि इस निलंबन से छात्रों की खेल गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह फैसला संगठनात्मक सुधार के लिए लिया गया है ताकि छात्रों को खेल से वंचित न किया जाए।

    By uday jagtap Edited By: Kushagra Mishra Updated: Mon, 25 Aug 2025 09:28 PM (IST)
    Hero Image
    सीबीएसईडब्ल्यूएसओ और आईबीएसएसओ की संबद्धता निलंबित कर दी गईं।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) ने अपनी कार्यकारी समिति की नौ अगस्त की बैठक के निर्णय के अनुसार CBSE बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसायटी (CBSEWSO) और इंटरनेशनल बोर्ड स्कूल स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन ( IBSSO) की संबद्धता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SGFI ने स्पष्ट किया है कि अब इन दोनों संस्थाओं को किसी भी प्रकार का अधिकार या विशेषाधिकार प्राप्त नहीं होगा। साथ ही सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की इकाइयों, समितियों और अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इन निलंबित संस्थाओं से किसी भी प्रशासनिक, संगठनात्मक या खेल संबंधी गतिविधि में भाग न लें।

    हालांकि, एसजीएफआई ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि इस निलंबन से उनकी खेलों में भागीदारी प्रभावित नहीं होगी।

    सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों के छात्र अब भी सीबीएसई यूनिट के माध्यम से प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगे। जबकि आईबी से संबद्ध विद्यालयों के छात्र अपने-अपने राज्य/केंद्र शासित प्रदेश इकाइयों के माध्यम से पहले की तरह भागीदारी कर पाएंगे।

    एसजीएफआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ सुरेश दोशी ने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य केवल संगठनात्मक स्तर पर सुधार करना है और यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी छात्र-खिलाड़ी को प्रतिस्पर्धाओं से वंचित न किया जाए।

    यह भी पढ़ें- एनसीवेब की चौथी कटऑफ में बीए और बीकॉम में प्रवेश का मौका, जानें किन तारीखों पर खोली जाएगी मिड एंट्री