Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Life Skill: जीवन में तरक्की के लिए लें मेंटर की मदद

    By Jagran NewsEdited By: Dheerendra Pathak
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 06:18 PM (IST)

    आज के कारपोरेट वर्ल्ड में मेंटरिंग बहुत प्रचलित है। इसके लिए आपके बास के अलावा किसी और को आपका मेंटर बनाया जाता है ताकि बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से आपका अवलोकन और मेंटरिंग हो सके। क्योंकि जीवन में सफलता के लिए आपके जीवन में एक मेंटर का होना जरूरी है।

    Hero Image
    आज के प्रतिस्‍पर्धी दौर में मेंटर का महत्त्व बहुत बढ़ गया है।

    डा. अनिल सेठी। हमारे जीवन में बहुत से लोगों का महत्वपूर्ण स्थान होता है, जैसे-माता-पिता, गुरु, भाई, बहन, पत्नी इत्यादि। इन सभी रिश्तों के अतिरिक्त एक और बहुत महत्वपूर्ण संबंध होता है, वह है मेंटर का। अब आप कहेंगे यह कौन है, तो इसको समझने के लिए हम कुछ समय पीछे चलते हैं जब जिंदगी में इतनी दौड़भाग नहीं होती थी और हमारे आसपास मजबूत रिश्ते होते थे। सभी लोग एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी होते थे। तब सभी मित्र एक-दूसरे के लिए मेंटर का कार्य करते थे या कोई अंकल या अध्यापक भी मेंटर का काम करते थे। मेंटर से मतलब उस व्‍यक्ति से है, जो आपको अच्छी तरह से जानता हो। आपकी ताकत व कमजोरी भी जानता हो। आज के कारपोरेट वर्ल्ड में भी मेंटरिंग बहुत प्रचलित है। इसके लिए आपके बास के अलावा किसी और को आपका मेंटर बनाया जाता है, ताकि बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से आपका अवलोकन और मेंटरिंग हो सके। अगर आपके पास मार्गदर्शक के रूप में कोई मित्र, वरिष्ठ, अध्यापक या भाई है, जिसके साथ आप अपना दिल खोल कर रख सकते हैं, तो आप बहुत भाग्यशाली हैं। अगर आपके पास ऐसा कोई नहीं है, तो ऐसे व्यक्ति को ढूंढ़ना प्रारंभ कर दें, क्योंकि जीवन में सफलता के लिए आपके जीवन में एक मेंटर का होना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे तलाशें अपने लिए मेंटर : अगर आप जानना चाहते हैं कि मेंटर में क्या गुण होते हैं और उससे आपको क्या लाभ हो सकता है, तो संक्षेप में इसे ऐसे समझ सकते हैं। यह आपके जीवन का एक ऐसा व्यक्ति हो सकता है, जो आपका शुभचिंतक हो और आपकी सफलता (सामाजिक, व्यावसायिक और पारिवारिक) के लिए आपके साथ मेहनत करे और इसके लिए कामना भी करता हो। वह आपको आपके लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित करे। खासतौर से जब परिस्थिति कुछ विपरीत हो, तब भी स्वयं पर आपका भरोसा बनाये रख सके। आपके जीवन को सही दिशा दिखा सके। नए कौशल की ट्रेनिंग दे सके। अगर आप अपने आसपास ऐसा कोई व्‍यक्ति पा चुके हैं, तो बहुत अच्छा। यदि नहीं, तो जरूर प्रयास करें और खोजें। यदि फिर भी न मिले तो प्रोफेशनल मेंटर की सेवाएं लें, क्योंकि बहुत से सफल लोगों ने अपनी सफलता के लिए सबसे अधिक श्रेय अपने मेंटर को दिया है। मेरे विचार में आज के प्रतिस्‍पर्धी दौर में मेंटर का महत्त्व बहुत बढ़ गया है। अगर आप छात्र हैं, तो अपने किसी अध्यापक में मेंटर को पा सकते हैं जो कि जीवन भर आपको आगे बढ़ने में सहायता करेंगे। इसी तरह कार्यस्थल पर आपका कोई वरिष्ठ आपके लिए यह भूमिका निभा सकता है, जो करियर में आगे बढने की सही राह दिखा सके, आपको प्रेरित करते रहे।

    डा. अनिल सेठी

    मोटिवेटर एवं लाइफ कोच

    comedy show banner
    comedy show banner