Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में खेल कोटे से भी विद्यार्थियों को मिलेगा दाखिला, बेहतर अभ्यास का भी मिलेगा मौका

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:42 AM (IST)

    गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में अब ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों का पढ़ने का सपना साकार होगा। एचसीएल फाउंडेशन के साथ एमओयू होने के बाद विश्वविद्यालय खेल कोटे से दाखिला देने पर विचार करेगा। इस फैसले से सैकड़ों खिलाड़ियों को शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा। दोनों संस्थानों ने 500 से अधिक खिलाड़ियों को शिक्षा से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

    Hero Image
    कुलपति प्रो राणा प्रताप सिंह, जीबीयू के समस्त डीन व एचसीएल फाउंडेशन के पदाधिकारी।

    रंजीत मिश्रा, ग्रेटर नोएडा। खेलों में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों का गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना पूरा होगा। उन्हें यहां के एक्सीलेंस सेंटर में बेहतर खेल अभ्यास का भी मौका मिलेगा। जिससे वह पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी भविष्य संवारने का सपना पूरा होगा। इसके लिए जीबीयू ने सोमवार को एचसीएल फाउंडेशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में एचसीएल के साथ हुए एमओयू के बाद ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को इस विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना भी साकार होगा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय अपने अगले अकादमिक काउंसिल की बैठक में खेल कोटे से दाखिले देने पर फैसला लेगा।

    इस फैसले से सैकड़ों युवा खिलाड़ियों को अपने नियमित खेल अभ्यास के साथ जीबीयू जैसे संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने का भी अवसर प्राप्त होगा। अभी तक यहां खेल कोटे से विद्यार्थियों को प्रवेश देने का कोई प्राविधान नहीं हैं। एचसीएल के साथ एमओयू के बाद गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ने इस ओर अपना कदम बढ़ाया है।

    500 से अधिक खिलाड़ियों को खेल के साथ शिक्षा से जोड़ने का लक्ष्य

    करीब 500 से अधिक युवा खिलाड़ियों को खेल के साथ शिक्षा से भी जोड़ने के लक्ष्य को लेकर दोनों संस्थान ने कार्ययोजना तैयार की है। जिसमें युवा खिलाड़ियों, विशेषकर बालिकाओं और वंचित समुदायों के युवाओं को खेल के क्षेत्र में सशक्त बनाया जाएगा। जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को चिंहित कर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का प्रयास किया जाएगा।

    मिलेंगे दाखिले के साथ खेल अभ्यास व आवासीय सुविधा 

    खिलाड़ियों को कोचिंग, पोषण सहायता, अकादमिक मार्गदर्शन और आवास जैसी सुविधाएं मिलेंगी, ताकि उनका समग्र विकास हो सके। एमओयू पर जीबीयू के रजिस्ट्रार डा. विश्वाश त्रिपाठी और एचसीएल फाउंडेशन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डा. निधि पुंडीर ने हस्ताक्षर किए। डा. निधि पुंडीर ने कहा कि एचसीएल फाउंडेशन का स्पोर्ट्स फार चेंज कार्यक्रम के तहत 64311 खिलाड़ियों को सहायता दे चुका है, जिसमें 50.7 प्रतिशत महिलाएं और 169 पैरा-एथलीट शामिल हैं।

    जीबीयू में 160 पाठ्यक्रम संचालित

    गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के आठ कॉलेजों में 160 पाठ्यक्रम संचालित हैं। विभिन्न पाठ्यक्रम की 4360 सीटें हैं। कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने इस शैक्षणिक सत्र में 10 नये पाठ्यक्रम भी शरू कराए हैंं।

    comedy show banner