Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लिनिकल साइकोलाॅजी में कर सकेंगे ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट, GBU को भारतीय पुनर्वास परिषद से मिली मान्यता

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 05:23 PM (IST)

    गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग को क्लिनिकल साइकोलॉजी में स्नातक और परास्नातक कार्यक्रमों के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद से तीन सत्रों की मा ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्लिनिकल साइकोलॉजी में जीबीयू को मिली मान्यता। जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग को क्लिनिकल साइकोलाॅजी क्षेत्र में स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रमों के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद से अगले तीन सत्र के लिए मान्यता मिली है।

    अब जीबीयू क्लिनिकल साइकोलाॅजी में बीएससी और एमफिल प्रोग्राम का संचालन करेगा। प्रवेश प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है। चयनित विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए बुला कर प्रवेश दिया जाएगा।

    जीबीयू जिले का इकलौता सरकारी संस्थान है जो इस तरह की शिक्षा एवं प्रशिक्षण दे रहा है। मान्यता मिलने से नए बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में करियर बनाने में मदद मिलेगी।

    भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा प्रदान की गई इस मान्यता से विभाग के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में हर्ष एवं उत्साह का माहौल है।

    इस उपलब्धि के लिए कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में विभागाध्यक्ष डाॅ. आनंद प्रताप सिंह, प्रो. बंदना पांडेय ने यह उपलब्धि हासिल करने में सार्थक प्रयास किए।

    यह भी पढ़ें- डीयू की छात्रा वर्षा का कमाल, मंत्रालय ने स्टार्टअप के लिए दिया 15 लाख ग्रांट; किसानों को होगा फायदा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें