Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU UG PG Exam Form 2020: मई-जून की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म दिल्ली विश्वविद्यालय ने किया शुरु

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2020 10:08 AM (IST)

    DU UG PG Exam Form 2020 डीयू के रेग्युलर और एक्स-स्टूडेंट्स अपनी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए एग्जाम फॉर्म बनाये गये नये पोर्टल पर जाकर भर सकते हैं।

    DU UG PG Exam Form 2020: मई-जून की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म दिल्ली विश्वविद्यालय ने किया शुरु

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। DU UG PG Exam Form 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों और सरकार द्वारा रोकथाम के लिए लगाये गये लॉक डाउन के चलते प्रभावित हुई शैक्षणिक गतिविधियों को देखते हुए छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। डीयू के रेग्युलर और एक्स-स्टूडेंट्स अपनी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए एग्जाम फॉर्म बनाये गये नये पोर्टल पर जाकर भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षणिक सत्र 2020-21 में डीयू के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, du.ac.in पर जाकर परीक्षा पोर्टल के सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन फॉर्म पेज पर पहुंच सकते हैं। वैकल्पिक रूप से छात्र नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी परीक्षा फॉर्म के पेज पर जा सकते हैं।

    छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए मई-जून 2020 में प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा रेग्युलर और एक्स-स्टूडेंट्स दोनो के लिए ही शुरु की गयी है।

    दिल्ली विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा सोमवार 20 अप्रैल 2020 को एग्जाम पोर्टल लांच करते हुए विभाग ने फॉर्म भरने से सम्बन्धित विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं। जिसके अनुसार एग्जाम फॉर्म भरने के लिए छात्रों को अपने कॉलेज का नाम, रोल नंबर और जन्म-तिथि जैसे विवरणों को भरकर लॉगिन करना होगा।

    दिल्ली विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की नोटिस के अनुसार छात्रों को भरे गये विवरणों की सम्बन्धित कॉलेज द्वारा जांच और सत्यापन किया जाएगा। जिसके बाद ही भरे गये फॉर्म के अनुसार छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे। साथ ही, कॉलेजों को परीक्षा पोर्टल से सम्बन्धित लॉगिन डिटेल और ऑनलाइन एग्जामिनेशन सॉफ्टवेयर का लिंक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के पहले ही भेज दिया गया है।

    डीयू ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा फॉर्म 2020 डायरेक्ट लिंक