DU Admit Card 2023: जारी हुए दिल्ली विश्वविद्यालय नॉन-टीचिंग एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड, परीक्षा 18 मार्च से
DU Non-Teaching Admit Card 2023 एनटीए द्वारा डीयू नॉन-टीचिंग भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने अप्लीकेशन नंबर जन्म-तिथि से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एजेंसी द्वारा परीक्षा का आयोजन 18 से 21 मार्च तक किया जाना है।

एजुकेशन डेस्क। DU Non-Teaching Admit Card 2023: डीयू में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। दिल्ली विश्वविद्यालय ने लैबोरेट्री अटेंडेंट, जूनियर असिस्टेंट / जूनियर असिसटेंट (स्टोर), लाइब्रेरी अटेंडेंट, सीनियर असिस्टेंट और असिस्टेंट के पदों पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापित पदों के लिए डीयू नॉन-टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
DU Admit Card 2023: इन स्टेप में करें डाउनलोड डीयू नॉन-टीचिंग एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा की आधिकारिक भर्ती पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर विजिट करना होगा और होम पेज पर दिए गए विभिन्न भर्तियों के लिंक में से डीयू नॉन-टीचिंग के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को नये पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपना अपना आवेदन क्रमांक, जन्म-तिथि और स्क्रीन पर दिए गए सिक्यूरिटी कोड को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना हॉल टिकट स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
डीयू नॉन-टीचिंग एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक
DU Admit Card 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय नॉन-टीचिंग एग्जाम 18 मार्च से
दिल्ली विश्विद्यालय द्वारा गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए संशोधित तिथियों का ऐलान 7 मार्च को किया गया था। एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक लैबोरेट्री अटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट / जूनियर असिसटेंट (स्टोर) पदों के लिए परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथियों पर ही क्रमश: 18 व 19 मार्च को होगी। वहीं, लाइब्रेरी अटेंडेंट और सीनियर असिस्टेंट पदों की परीक्षा तिथि 16 मार्च से बदलकर 20 मार्च और असिस्टेंट की एग्जाम डेट 17 मार्च से बदलकर 21 मार्च कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।