DU Spot Round: विज्ञान, पंजाबी और संस्कृत विषयों में प्रवेश का अब भी मौका, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश 2025-26 के लिए स्पॉट राउंड की कॉलेजवार खाली सीटों की सूची जारी कर दी है। विज्ञान पंजाबी संस्कृत और बीकॉम में सीटें खाली हैं। 27 अगस्त तक इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं और 28 अगस्त को आवंटन सूची जारी होगी। यह अंतिम अवसर है जिसमें अपग्रेडेशन का विकल्प नहीं है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रवेश प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। सोमवार को विश्वविद्यालय ने स्पाॅट राउंड-एक के लिए काॅलेजवार खाली सीटों की सूची जारी कर दी।
इस सूची में प्रमुख रूप से विज्ञान, पंजाबी, संस्कृत और कुछ काॅलेजों में बीकाम की सीटें बची हुई हैं। दाखिला के इच्छुक छात्र 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
डीयू प्रवेश शाखा के अनुसार स्पाॅट राउंड छात्रों के लिए अंतिम अवसर है और उम्मीद है कि इस दौर में बची हुई सभी सीटें भर जाएंगी। आवंटन सूची 28 अगस्त को जारी होगी। चयनित छात्रों को 29 अगस्त तक सीट स्वीकार करनी होगी और 30 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी।
इस राउंड में न तो अपग्रेडेशन होगा और न ही दाखिले को वापस लेने का विकल्प मिलेगा। केवल वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्हें 24 अगस्त तक प्रवेश नहीं मिला है।
खास बात यह है कि नामी कालेजों में सीटें लगभग भर चुकी हैं जबकि आउट ऑफ कैंपस काॅलेजों में अपेक्षाकृत अधिक सीटें खाली हैं। छात्र डीयू की स्नातक प्रवेश की वेबसाइट पर जाकर खाली सीटों की सूची देख सकते हैं।
इन काॅलेजों में खाली हैं सीटें
- आत्माराम सनातन धर्म काॅलेज में बीकाॅम (2), बीकाॅम ऑनर्स (1), अंग्रेजी ऑनर्स (2), फिजिक्स ऑनर्स (4), केमिस्ट्री ऑनर्स (4) सीटें खाली हैं।
- भारती काॅलेज में बीएससी मैथ ऑनर्स (11), बीकाम ऑनर्स (10) सीटें खाली हैं।
- देशबंधु काॅलेज में फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री (17), एप्लायड फिजिकल साइंस विद इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री (15) खाली हैं।
- दयाल सिंह काॅलेज में फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री (14), पंजाबी (78), संस्कृत (17), बीएससी लाइफ साइंस में तीन सीटें खाली हैं।
- हंसराज काॅलेज में बीएससी ऑनर्स एंथ्रोपोलाजी (4), इलेक्ट्रानिक्स (3), फिजिक्स ऑनर्स में पांच सीटें खाली हैं।
- कालिंदी कॉलेज: संस्कृत (25), फिजिक्स (8), लाइफ साइंस (6), केमिस्ट्री ऑनर्स (7) सीटें खाली हैं।
- हिंदू कॉलेज में फिज़िक्स ऑनर्स (4), बॉटनी (3), जूलॉजी (2) सीटें खाली हैं।
स्पॉट राउंड के लिए छात्रों को अपने डैशबोर्ड से केवल उन्हीं प्रोग्राम- कॉलेज संयोजनों का चयन करना होगा जहां उनकी श्रेणी के अनुसार सीटें उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि इस राउंड में आवंटित सीट अंतिम होगी और आगे किसी राउंड में अपग्रेडेशन संभव नहीं होगा।
इस प्रकार, डीयू में दाखिले की अंतिम दौड़ शुरू हो चुकी है और जो छात्र अब तक जगह नहीं पा सके, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है।
यह भी पढ़ें- SSC अभ्यर्थियों का बड़ा आरोप, कहा-शिक्षकों और पुलिस ने की ज्यादती, महिला प्रदर्शनकारियों से की गई छेड़छाड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।