DSEU Admission 2021: दिल्ली स्किल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, ऐसे करें अप्लाई
DSEU Admission 2021 दिल्ली स्किल एण्ड आंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) में संचालित हो रहे स्किल आधारित 15 फुल टाइम डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। DSEU Admission 2021: यदि आप 10वीं पास हैं और स्किल आधारित डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो यह महत्वपूर्ण अलर्ट आपके लिए है। दिल्ली स्किल एण्ड आंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) में संचालित हो रहे स्किल आधारित 15 फुल टाइम डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन का आज, 17 अगस्त 2021 को आखिरी दिन है। आवेदन प्रक्रिया 6 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी। ऐसे में यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, dseu.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले इन कोर्सेस के लिए निर्धारित फीस, दाखिले की प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी के लिए डीएसईयू इंफॉर्मेशन बुलेटिन 2021 से ले लेनी चाहिए।
डीएसईयू इंफॉर्मेशन बुलेटिन 2021 डाउनलोड के लिए लिंक
28 अगस्त को होगी प्रवेश परीक्षा
दिल्ली स्किल एण्ड आंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में संचालित हो रहे स्किल आधारित 15 फुल टाइम डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिला प्रवेश परीक्षा – कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2021 को किया जाना है। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में पेपर अंग्रेजी एवं हिंदी दोनो में होगा। प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को दाखिला दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरिट लिस्ट सितंबर के पहले सप्ताह में जारी की जानी है और उम्मीदवारों को 4 सितंबर से 7 सितंबर तक अपनी च्वाइस भरनी होगी।
इन कोर्सेस में ले सकते हैं दाखिला
- एप्लाइड आर्ट्स में डिप्लोमा
- वास्तुकला में डिप्लोमा
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- कॉस्मेटोलॉजी और स्वास्थ्य में डिप्लोमा
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- फैशन डिजाइन में डिप्लोमा
- इंटीरियर डिजाइन में डिप्लोमा
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- मुद्रण प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
- टूल एंड डाई मेकिंग में डिप्लोमा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।