Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi AFPS: जानें क्या है दिल्ली का सशस्त्र बल तैयारी स्कूल? 32 स्टूडेट्स NDA में चयनित, ऐसे मिलेगा Admission

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 02:22 PM (IST)

    Delhi AFPS Admission सैनिक स्कूलों की ही तर्ज पर दिल्ली सरकार ने अपने डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस (ASOSE) के अंतर्गत शहीद भगत सिंह - आर्म्ड फोर्सेस प्रिप्रेट्री स्कूल (SBS AFPS) की शुरूआत एकेडेमिक ईयर 2023-24 से की है। मुफ्त शिक्षा व रिहायशी सुविधा वाला दिल्ली सशस्त्र बल तैयारी स्कूल राज्य सरकार के दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) से मान्यता प्राप्त है।

    Hero Image
    Delhi AFPS Admission: जानें कैसे होता है दिल्ली शहीद भगत सिंह - आर्म्ड फोर्सेस प्रिप्रेट्री स्कूल में एडमिशन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Delhi AFPS Admission: यह खबर ऐसे सभी पैरेंट्स के लिए है जो कि अपने बच्चे का करियर आर्मी, नेवी या एयर फोर्स में बनाना चाहते हैं। देश के सशस्त्र सैनिक बलों जैसे - भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में विभिन्न स्तरों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रियाओं का आयोजन किया जाता है। इन चयन प्रक्रियाओं की स्कूलिंग के दौरान ही तैयारी के उद्देश्य से देश भर में 33 सैनिक स्कूलों का संचालन भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    What is Delhi AFPS? क्या है दिल्ली का सशस्त्र बल तैयारी स्कूल?

    सैनिक स्कूलों की ही तर्ज पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार ने भी अपने डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस (ASOSE) के अंतर्गत शहीद भगत सिंह - आर्म्ड फोर्सेस प्रिप्रेट्री स्कूल (SBS AFPS) की शुरूआत एकेडेमिक ईयर 2023-24 से की है। मुफ्त शिक्षा व रिहायशी सुविधा वाले दिल्ली के झड़ौदा कला में स्थित ‘दिल्ली सशस्त्र बल तैयारी स्कूल’ राज्य सरकार के दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) से मान्यता प्राप्त है और इसमें 9वीं से 12वीं तक कक्षाएं आयोजित होती हैं, जिसके लिए कुल 175 सीटें निर्धारित की गई हैं।

    आर्म्ड फोर्सेस प्रिप्रेट्री स्कूल में रेगुलर एजुकेशन के साथ-साथ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा के लिए भी तैयारी और पूर्व प्रशिक्षण यानी प्री-ट्रेनिंग दी जाती है। इनके अतिरिक्त, इस स्कूल में आर्मी, नेवी और एयर फोर्स द्वारा की जाने वाली 12वीं स्तर की अन्य भर्तियों जैसे - टेक्निकल इंट्रीम स्कीम (TES), नौसेना के नाविक व यांत्रिक, अग्निवीर (आर्मी), अग्निवीरवायु (एयर फोर्स), अग्निवीर (नेवी - MR व SSR) और तमाम अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs - BSF, CRPF, CISF, ITBP, NSG, SSB, AR) के लिए भी तैयारी कराई जाती है।

    What is Success Rate of Delhi AFPS? 32 स्टूडेट्स NDA में चयनित

    दिल्ली के सशस्त्र बल तैयारी स्कूल के 32 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन इस बार UPSC की NDA 2 परीक्षा में हुआ है, जिसके नतीजों की घोषणा हाल ही में 26 सितंबर 2023 को की गई। दिल्ली एएफपीएस के पहले ही वर्ष में 32 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सफल स्टूडेंट्स की यह संख्या देश के किसी भी स्कूल से कहीं अधिक है। “सिर्फ एक साल में दिल्ली के आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल ने बेहतरीन नतीजे दिखाए हैं। मुझे यकीन है कि दिल्ली से अधिक से अधिक छात्र अब एनडीए परीक्षा पास करेंगे और भविष्य के अधिकारी के रूप में हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे। दिल्ली देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी,” सीएम ने कहा।

    यह भी पढ़ें - Sainik School Admission : कैसे होता है सैनिक स्कूलों में प्रवेश, क्या है परीक्षा का पैटर्न और फीस, जानिए सबकुछ

    How to Get Admission in Delhi AFPS? ऐसे मिलेगा दिल्ली सशस्त्र बल तैयारी स्कूल में दाखिला

    वर्ष 2023-24 यानी वर्तमान सत्र से शुरू किए गए आर्म्ड फोर्सेस प्रिप्रेट्री स्कूल में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स का चयन दिल्ली सरकार के डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस की चयन परीक्षा से होता है, जिसमें साइकोमीट्रिक और एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित होते हैं। ऐसे में दिल्ली एएफपीएस में दाखिला दिलाने के लिए पैरेंट्स को पहले अपने बच्चों का एडमिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस में कराना होगा। इसके ऑनलाइन फॉर्म दिसंबर माह के दौरान दिल्ली शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट, edudel.nic.in पर उपलब्ध कराए जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं।