Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDA ने घोषित किए JAS, ASO, पटवारी और अन्य पदों की भर्ती परीक्षाओं के परिणाम, रोल नंबर dda.gov.in पर जारी

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 12:30 PM (IST)

    दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA) सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) पटवारी विधिक सहायक नायब तहसीलदार सर्वेक्षक वास्तुविद सहायक और सहायक लेखाधिकारी (AAO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षाओं के परिणाम (DDA Recruitment Result 2024) घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची भी प्राधिकरण ने जारी कर दी है।

    Hero Image
    DDA Recruitment Result 2024: सफल उम्मीदवारों सूची आधिकारिक वेबसाइट, dda.gov.in पर उपलब्ध है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। डीडीए में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA), सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO), पटवारी, विधिक सहायक, नायब तहसीलदार, सर्वेक्षक, वास्तुविद सहायक और सहायक लेखाधिकारी (AAO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम (DDA Recruitment Result 2024) घोषित कर दिए हैं। प्राधिकरण ने परिणामों के अंतर्गत स्टेज 2 में सम्मिलित होने के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDA Recruitment Result 2024: ऐसे देखें परिणाम

    ऐसे में जो उम्मीदवार DDA द्वारा आयोजित विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम और रोल नंबर चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, dda.gov.in पर विजिट करें। फिर उम्मीदवारों को इस वेबसाइट के करियर सेक्शन में जाना होगा, जहां पर इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों के परीक्षा परिणाम के लिंक पदों के अनुसार अलग-अलग एक्टिव किए गए हैं। उम्मीदवार सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके कैंडिडेट्स की लिस्ट ऑनलाइन देख सकेंगे।

    DDA भर्ती परिणाम 2024 लिंक

    बता दें कि DDA ने विभिन्न पदों की कुल 687 रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया 3 जून 2023 से शुरू की थी और यह 2 जुलाई तक चली थी। इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन पदों के अनसार घोषित अलग-अलग तारीखों 19, 20, 26 और 27 अगस्त 2023 को किया गया था। फिर DDA ने इन परीक्षाओं के लिए प्रोविजिनल आंसर-की अलग-अलग तिथियों पर जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब नतीजों की घोषणा कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें - OICL AO Recruitment 2024: ओरिएंटल इंश्योरेंस में 100 प्रशासनिक अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू

    जिन उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, उनके लिए अगले चरण को लेकर सूचना DDA द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।