Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICSE 10th, ISC 12th Result 2020: गौतमबुद्ध नगर में सना आलम खान ने 12वीं तो शालिनी ने 10वीं में किया टॉप

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jul 2020 05:14 PM (IST)

    CISCE Result 2020 12वीं की छात्रा सना आलम खान नोएडा टॉप किया है। सना को 98.6 फीसद अंक मिले हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ICSE 10th, ISC 12th Result 2020: गौतमबुद्ध नगर में सना आलम खान ने 12वीं तो शालिनी ने 10वीं में किया टॉप

    नोएडा, सुनाक्षी गुप्ता/चंद्रशेखर वर्मा। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए हैं। श्री राम मिलेनियम स्कूल की छात्रा सना आलम खान ने 12वीं क्लास में जिले में टॉप किया है। सना को कुल 98.6 फीसद अंक मिले हैं। सना ने 500 में से 493 अंक हासिल किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सना आलम खान की प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसको चार विषयों में पूरे 100-100 नंबर मिले हैं। सना के पिता एम्स में और माता यूके में डॉक्टर हैं। सना का कहना है कि वह विदेश जाकर लॉ की पढ़ाई करना चाहती हैं। सना नोएडा के सेक्टर 93 में इस समय रह रही हैं।

    10वीं क्लाम में शालिनी रंजन ने किया टॉप

    वहीं, गौतमबुद्ध नगर जिले में 10वी क्लास में सैंट जोसेफ की छात्रा शालिनी रंजन ने टॉप किया है। शालिनी को 98.80 फीसद अंक मिले हैं। शालिनी ग्रेटर नोएडा की रहने वाली हैं।  वहीं युवान शर्मा नोएडा में 10वीं क्लास के टॉपर बने हैं। उन्होंने 97.8 फीसद अंक हासिल किए हैं। इन दोनों छात्रों ने अपना सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया है। वहीं, 10वीं की छात्रा मानवी शास्त्री जिले की सेकेंड टॉपर है। मानवी भी सैंट जोसेफ की छात्रा है। 

    ग्रेटर नोएडा में दो छात्रों ने किया टॉप

    वहीं, सीआईएससीई बोर्ड में 12वीं क्लास की परीक्षा परिणाम में दो छात्राओं ने ग्रेटर नोएडा टॉप किया है। सैंट जोसेफ स्कूल में पढ़ने वाली तनिष्का और श्रेया ने 96.5 फीसद अंक हासिल किए हैं। इन दोनों के परिजनों ने रिजल्ट पर खुशी जाहिर की है।  तनिष्का और श्रेया ने अपना सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है। 

    बता दें कि द काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for Indian School Certificate examinations) के 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। छात्र अगर अपना रिजल्द देखना चाहते हैं तो वे बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्द देख सकते हैं।