CBSE ने शुरू की बोर्ड परीक्षाओं के लिए LOC जमा करने की प्रक्रिया, 10वीं के छात्रों के पास दो बार परीक्षा का मौका
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सत्र 2025-26 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एलओसी जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 10वीं के छात्रों को दो बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा पहली अनिवार्य और दूसरी अंक सुधार के लिए। 12वीं में परीक्षा का पैटर्न पहले जैसा ही रहेगा। दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष पोर्टल बनाया गया है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अकादमिक सत्र 2025-26 की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस बार से 10वीं के छात्रों को साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलेगा। फरवरी 2026 में पहली परीक्षा होगी, जो सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है, जबकि दूसरी परीक्षा मई 2026 में केवल उन्हीं छात्रों के लिए होगी जो अपने अंक सुधारना चाहते हैं या पहली परीक्षा में असफल हो जाएंगे।
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि पहली परीक्षा को ही मुख्य परीक्षा माना जाएगा और सभी छात्रों के नाम इसी सूची में शामिल किए जाएंगे। दूसरी परीक्षा के लिए अलग से एलओसी भरी जाएगी, लेकिन उसमें नया नाम जोड़ने या विषय बदलने की अनुमति नहीं होगी।
इन छात्रों को मिलेगा मौका
नए दाखिला लेने वाले छात्र, दूसरी बार कंपार्टमेंट वाले छात्र, पिछले साल के इसेन्शियल रिपीट (ईआर) और इम्प्रूवमेंट की श्रेणी वाले छात्र पहली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
12वीं के छात्रों के लिए भी अनिवार्य
सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के सभी छात्रों की सूची भी स्कूलों से मांगी है। हालांकि, 12वीं में परीक्षा का पैटर्न पहले जैसा ही रहेगा। बोर्ड ने साफ किया है कि एलओसी केवल उन्हीं छात्रों के लिए जमा की जाएगी जिनके पास 12 अंकों की अपार आईडी (अकादमिक परमानेंट अकाउंट नंबर) होगी। यह डिजिटल पहचान छात्रों के लिए जरूरी है। विदेशी स्कूलों को इसमें छूट दी गई है।
दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष पोर्टल
विशेष आवश्यकता वाले छात्रों (सीडब्लूएसएन) के लिए बोर्ड ने अलग पोर्टल और दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनके जरिए वे दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं और रियायतों के लिए अनुरोध भेज सकते हैं।
फीस और समयसीमा
- बिना लेट फीस एलओसी जमा करने की आखिरी तारीख – 31अक्टूबर 2025
- लेट फीस – प्रति छात्र 2000 रुपये
- परीक्षा शुल्क (क्लास 10 व 12 दोनों के लिए)
- पांच विषयों तक 1500 रुपये
- अतिरिक्त विषय प्रति विषय 300 रुपये
- प्रैक्टिकल प्रति विषय 150 रुपये
- दृष्टिबाधित छात्रों को पूरी तरह से शुल्क से छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर लगेगी रोक, 18 लाख छात्रों को मिलेगी सुरक्षा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।