सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा में दाखिले और विषय परिवर्तन की समयसीमा की तय
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा में सीधे प्रवेश और विषय परिवर्तन के लिए समय सीमा का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है। बोर्ड ने परीक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए समय पर कार्यक्रम का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। इसके साथ ही सीबीएसई विद्यार्थियों अभिभावकों और स्कूलों की मदद के लिए पॉडकास्ट शुरू करेगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी संबद्ध स्कूलों और हितधारकों से 10वीं और 12वीं में सीधे दाखिले व विषय परिवर्तन से जुड़ी प्रक्रियाओं में निर्धारित समय सीमा और दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा है कि परीक्षाओं से संबंधित तैयारियों के सुचारू संचालन और समय पर निष्पादन के लिए तय कार्यक्रम का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि समयसीमा में ढिलाई से परीक्षा प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है।
सीधे दाखिले के लिए समयसीमा
- सभी दाखिला मामलों को आवश्यक दस्तावेज के साथ संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजना : दो सितंबर 2025 तक
- क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा अनुमोदन की अंतिम तिथि : 15 सितंबर 2025
नोट: यदि 31 अगस्त के बाद सरकारी कर्मचारी अभिभावक के तबादले के आधार पर दाखिला होता है तो मामला दाखिले के दो दिन के अंदर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजना होगा।
विषय परिवर्तन के लिए समयसीमा
- सभी मामलों को आवश्यक दस्तावेज के साथ क्षेत्रीय कार्यालय को भेजना : दो सितंबर 2025 तक
- अनुमोदन की अंतिम तिथि : 15 सितंबर 2025
सीबीएसई पॉडकास्ट के जरिये विद्यार्थियों की करेगा मदद
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्कूलों की मदद के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब बोर्ड विद्यार्थियों को पढ़ाई और परामर्श से जुड़ी जानकारी देने के लिए पाॅडकास्ट और डिजिटल माध्यमों की मदद लेगा।
इस पहल का मकसद लोगों तक सही जानकारी और मदद पहुंचाना है। ये पाॅडकास्ट यूट्यूब जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध होंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें।
बोर्ड ने इसके लिए अपने संबद्ध स्कूलों से पाॅडकास्ट और इंटरनेट मीडिया प्रोजेक्ट्स के लिए छात्रों के नाम भेजने को कहा है। इसके तहत नौवीं से 12वीं तक के ऐसे विद्यार्थियों को चुना जाएगा जो स्पष्ट और आत्मविश्वास से संवाद कर सकें व बोर्ड के डिजिटल और ऑडियो कंटेंट में शामिल होने के इच्छुक हों।
बोर्ड ने बताया कि चयनित छात्रों की भागीदारी पूरी तरह स्वैच्छिक होगी और इसके लिए छात्र व उनके अभिभावक, दोनों की लिखित सहमति जरूरी होगी। स्कूलों को परिपत्र जारी होने की तिथि से 10 दिनों के अंदर चुने गए छात्रों का नाम और संक्षिप्त प्रोफाइल गूगल फार्म लिंक के माध्यम से भेजनी होगी।
सीबीएसई की योजना है कि छात्रों के विचार और अनुभव छोटे ऑडियो-वीडियो क्लिप्स, गवाही और इंटरैक्टिव कंटेंट के रूप में प्रस्तुत किए जाएं, जिन्हें बोर्ड अपने आधिकारिक इंटरनेट मीडिया चैनलों और पाॅडकास्ट सीरीज में साझा करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।