Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam Fee Hike: सीबीएसई ने बढ़ाई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की फीस, इन छात्रों को मिली राहत

    सीबीएसई बोर्ड ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पंजीकरण और परीक्षा शुल्क में वृद्धि करने का फैसला किया है। परीक्षा शुल्क में प्रति विषय 20 रुपये की मामूली वृद्धि होगी। यह निर्णय बोर्ड की 141वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिया गया। सीबीएसई का कहना है कि यह वृद्धि परीक्षा आयोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

    By Ritika Mishra Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:19 PM (IST)
    Hero Image
    शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होंगे नए रेट। फाइल फोटो

    रीतिका मिश्रा, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह संशोधित शुल्क संरचना शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होगी। बोर्ड की 141वीं गवर्निंग बाडी की बैठक में ये फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में निर्णय लिया गया कि परीक्षा शुल्क में 20 रुपये प्रति विषय प्रति छात्र की बढ़ोतरी की जाएगी, जो कि लगभग 6.66 प्रतिशत की नाममात्र वृद्धि है। इसके अलावा, प्रति विषय शुल्क में 10 प्रतिशत की वृद्धि नेपाल और अन्य देशों में स्थित स्कूलों के लिए भी होगी।

    प्रायोगित विषय के लिए भारत में 10 रुपये और नेपाल व अन्य देशों में 25 रुपये प्रति विषय प्रति छात्र बढ़ाया जाएगा। नौवीं और 11वीं के पंजीकरण शुल्क में 20 रुपये की वृद्धि की जाएगी, नेपाल और अन्य देशों में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

    सीबीएसई के अधिकारियों का कहना है कि यह बढ़ोतरी नाममात्र है, ताकि शिक्षा पर आर्थिक बोझ न्यूनतम रखा जा सके, साथ ही परीक्षा आयोजन की गुणवत्ता और संसाधनों को बनाए रखा जा सके।

    क्यों की गई बढ़ोतरी

    सीबीएसई के अनुसार, वर्ष 2020 के बाद से परीक्षा शुल्क में कोई संशोधन नहीं किया गया था। इस दौरान बोर्ड का खर्च कई गुना बढ़ चुका है। पंजीकरण और परीक्षा शुल्क बोर्ड की आय का प्रमुख स्रोत है, जिससे परीक्षा आयोजन और अन्य खर्च पूरे किए जाते हैं।

    इसके अलावा, 2024-25 से माइग्रेशन सर्टिफिकेट की रसीदें भी बंद हो गई हैं, जिससे अतिरिक्त आय का स्रोत खत्म हो गया। सीबीएसई ने कहा कि फीस में वृद्धि की समीक्षा हर वर्ष की जा सकती है, ताकि वित्तीय आवश्यकताओं और खर्चों के अनुसार बदलाव किए जा सकें।

    परीक्षा शुल्क के लिए नई शुल्क संरचना (2025-26 से लागू)

    श्रेणी : अभी : पहले

    • एक विषय के लिए : 320 : 300
    • पांच विषयों के लिए : 1600 : 1500
    • प्रायोगिक विषय (12वीं) : 160 रुपये प्रति विषय : 150 रुपये प्रति विषय

    पंजीकरण शुल्क

    • नौवीं : 320
    • 11वीं : 320

    नोट - सभी आंकड़े रुपये में।

    विशेष प्रविधान

    दिल्ली सरकार के एससी/एसटी छात्रों के लिए पूर्ववत नियम जारी रहेंगे। दिल्ली सरकार इन छात्रों से परीक्षा शुल्क के रूप में 240 रुपये प्रति विषय लेती है, जिसे बाद में छात्रों को वापस कर दिया जाता है।