Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनटीए ने NCHM JEE 2021 रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई, चेक करें संशोधित शेड्यूल

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 05 May 2021 01:37 PM (IST)

    NCHM JEE 2021 नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (National Council for Hotel Management Joint Entrance Examination) रजिस्ट्रेशन की तारीखआगे बढ़ा दिया गया है।परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing AgencyNTA) ने NCHMJEE 2021 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए समय सीमा बढ़ाई है।

    Hero Image
    NCHM JEE 2021: नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (National Council for Hotel Management Joint Entrance Examination)

    NCHM JEE 2021: नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (National Council for Hotel Management Joint Entrance Examination) रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने NCHM JEE 2021 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए समय-सीमा बढ़ाई है। इसके अनुसार अब उम्मीदवार 31 मई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाकर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीए ने 12 जून, 2021 को प्रस्तावित नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। इस संबंध में एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि, वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से पैदा हुए परिस्थितियों के चलते आवेदन फॉर्म की तारीखों को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCHM JEE 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान

    ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2021 है

    परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 31 मई, 2021

    करेक्शन विंडो ओपन होने की तिथि 2 जून से 8 जून 2021 तक

    NCHM JEE 2021: ऐसे भरें परीक्षा फॉर्म 

    NCHM JEE 2021 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद NCHM JEE 2021 रजिस्ट्रेशन फॉर्म क्लिक करें। इसके बाद सूचना बुलेटिन डाउनलोड करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद ऑनलाइन एनसीएचएम जेईई आवेदन पत्र जमा करें। फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

    बता दें कि एनटीए की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्सेज में दाखिला दिया जाता है। वहीं इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये का परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन भुगतान करना होगा। तीन घंटे की प्रवेश परीक्षा में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और nchmjee.nta.nic.in पर चेक करना होगा।

     

    comedy show banner
    comedy show banner