Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NBEMS Exam Calendar 2025: नीट SS, FMGE, डिप्लोमा फाइनल समेत अन्य एग्जाम के लिए डेट्स घोषित, चेक करें शेड्यूल

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 03:20 PM (IST)

    एनबीईएमएस की ओर से डीआरएनबी (एसएस) फाइनल थ्योरी नीट-एसएस 2025 डीएनबी (बीएस) फाइनल डिप्लोमा फाइनल थ्योरी और एफएमजीई दिसंबर 2025 एग्जाम के लिए डेट्स की ...और पढ़ें

    Hero Image
    NBEMS Exam Calendar 2025 यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से इस साल होने वाली नीट SS, FMGE, डिप्लोमा फाइनल समेत अन्य परीक्षाओं के लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी है। संभावित शेड्यूल ऑनलाइन माध्यम से एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर पीडीएफ जारी कर किया गया है। जो भी अभ्यर्थी विभिन्न मेडिकल परीक्षाओं की तैयारियों में लगे हैं वे एग्जाम कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए अपनी आगे की तैयारियों को तेज कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेटवाइज एग्जाम कैलेंडर

    परीक्षा का नाम एग्जाम डेट समय
    डीआरएनबी (एसएस) फाइनल थ्योरी परीक्षा अक्टूबर 2025 29, 30, 31 अक्टूबर 2025 सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
    नीट एसएस 2025 7 and 8 नवंबर 2025

    सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक,

    दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक

    डीएनबी (बीएस) फाइनल थ्योरी परीक्षा दिसंबर 2025 18, 19, 20 एवं 21 दिसंबर 2025 सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
    डिप्लोमा फाइनल थ्योरी परीक्षा दिसंबर 2025 6, 7, 8 जनवरी 2026  दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
    एफएमजीई दिसंबर 2025 17 जनवरी 2026 सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक,

    दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक

     

      एग्जाम कैलेंडर पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। 

    इन परीक्षाओं से संबंधित प्रश्न/ स्पष्टीकरण/सहायता के लिए अभ्यर्थी एनबीईएमएस को इसके संचार वेब पोर्टल https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर संपर्क कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक अभी यह कैलेंडर अस्थाई है। इससे जुड़ी सटीक तिथियां सूचना बुलेटिन जारी होने पर साझा की जाएंगी। इसकी जानकारी एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर यथासमय सूचित कर दिया जायेगा।

    नीट पीजी आंसर की एवं रिजल्ट पर ये है अपडेट

    आपको बता दें कि एनबीईएसएम की ओर से नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त को करवाया गया है। जल्द ही बोर्ड की ओर से इस एग्जाम के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी जाएगी जिससे सभी परीक्षार्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर पाएंगे और अगर में इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो उस पर निर्धारित डेट्स के अंदर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे।

    नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर 2025 को जारी किये जायेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद एनबीईएमएस काउंसिलिंग शेड्यूल जारी करेगा जिसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों में एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- NEET PG 2025 Answer Key: नीट पीजी आंसर की जल्द होगी जारी, रिजल्ट 3 सितंबर को किया जायेगा घोषित