NVS Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालयों में छठी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, चयन JNVST से
Navodaya Vidyalaya (NVS) Class 6 Admission 2023 देश में संचालित 649 नवोदय विद्यालयों में कक्षा छह में इस साल दाखिले के लिए आयोजित किए जाने वाले ‘जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST)’ के लिए रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी तक किए जा सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। Navodaya Vidyalaya (NVS) Class 6 Admission 2023: अपने बच्चों का नवोदय विद्यालयों में कक्षा छह में दाखिला दिलाने के इच्छुक पैरेंट्स / गार्जियन के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित 649 नवोदय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान छठी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) द्वारा शुरू कर दी गई है। एनवीएस नवोदय विद्यालय छठी कक्षा में दाखिला ‘जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST)’ के माध्यम से देगा, ऐसे में पैरेंट्स को अपने बच्चे के नवोदय विद्यालय एडमिशन 2023 के लिए इस प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीकरण करना होगा। एनवीएस ने कक्षा 6 जेएनवीएसटी 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 निर्धारित की है और प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की जानी है।
NVS Class 6 Admission 2023: छठी कक्षा में दाखिले के लिए कहां और कैसे आवेदन?
कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा जेएनवीएसटी 2023 में अपने बच्चे को सम्मिलित कराने के लिए पैरेंट्स एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अप्लाई कर सकते हैं। पंजीकरण हेतु पैरेंट्स को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना है। हालांकि, आवेदन से पहले निर्धारित डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी पहले से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर सेव कर लेनी चाहिए। इन डॉक्यूमेंट्स में बच्चे की फोटो, बच्चे के हस्ताक्षर, पैरेंट्स के हस्ताक्षर, आधार कार्ड, आवास प्रमाण-पत्र और पिछली कक्षा के हेडमास्टर द्वारा सत्यापित स्टूडेंट्स कार्ड शामिल हैं।
- एनवीएस कक्षा 6 जेएनवीएससटी 2023 प्रॉस्पेक्टस PDF डाउनलोड लिंक
- एनवीएस कक्षा 6 जेएनवीएससटी 2023 विज्ञापन PDF डाउनलोड लिंक
- एनवीएस कक्षा 6 जेएनवीएससटी 2023 आवेदन लिंक
NVS Class 6 Admission 2023: छठी कक्षा में दाखिले के लिए योग्यता
हालांकि, एनवीएस कक्षा छह दाखिले के लिए आवेदन से पहले पैरेंट्स को समिति द्वारा निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए। एनवीएस कक्षा छह जेएनवीएसटी 2023 प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं, जो कि वर्ष 2022-23 के दौरान कक्षा पांच में पंजीकृत हैं। इससे पहले के वर्ष में पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है। साथ ही, स्टूडेंट्स का जन्म 1 मई 2011 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए प्रॉस्पेक्टस देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।