Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navodaya Result 2020: छठीं कक्षा प्रवेश परीक्षा का परिणाम जल्द होगा जारी, इस लिंक से कर पाएंगे चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 11 Mar 2020 09:53 AM (IST)

    Navodaya Results 2020 जवाहर नवोदय विद्यालय समिति जल्द ही 6वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी होगा।

    Hero Image
    Navodaya Result 2020: छठीं कक्षा प्रवेश परीक्षा का परिणाम जल्द होगा जारी, इस लिंक से कर पाएंगे चेक

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Navodaya Results 2020: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति जल्द ही 6वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी होगा। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते हैं, क्योंकि नतीजे  इसी महीने में किसी भी दिन जारी हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को सेकेंड पेपर में शामिल होना होगा। सेकेंड पेपर अप्रैल के दूसरे सप्ताह यानी कि 11 अप्रैल को होगा। परिणाम मई में घोषित किए जाएंगे। संभावित कटऑफ मार्क्स की बात करें तो सामान्य में 73 फीसदी, ओबीसी 69, एससी और एसटी में 63 फीसदी कटऑफ रहने का अनुमान है। नवोदय प्रत्येक जिले में 5 प्रतिशत सीटें ग्रामीण कोटे के तहत चयनित उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी। इसके अलावा बाकी खाली रह गईं सीटें शहरी क्षेत्रों द्वारा भरी जाएंगी।

    प्रवेश के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

    - डेट ऑफ बर्थ

    - निवास प्रमाणपत्र

    - अन्य एजुकेशन सार्टिफिकेट

    JNV Result 2020: ऐसे चेक करें अपना र‍िजल्‍ट

    -नवोदय व‍िद्यालय सम‍ित‍ि की आध‍िकार‍िक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं

    होमपेज पर द‍िये गए ल‍िंंक JNV Result 2020 for Class 6 पर क्‍ल‍िक करें

    -इस पर क्‍ल‍िक करते ही एक नया पेज खुलेगा

    -यहां उम्‍मीदवारों को अपना लॉग इन क्रेडेंश‍ियल भरना होगा

    -एंट्रेंस एग्‍जाम का र‍िजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा

    -र‍िजल्‍ट चेक करें और उसका प्र‍िंटआउट लें