Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navodaya Admit Card 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 4 नवंबर को, ये है प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 11:12 AM (IST)

    Navodaya Admit Card 2024 नवोदय विद्यालयों में वर्ष 2024-25 के दौरान कक्षा 6 में प्रवेश के लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित की जानी प्रवेश परीक्ष ...और पढ़ें

    Hero Image
    Navodaya Admit Card 2024: परीक्षा का आयोजन 4 नवंबर को किया जाना है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Navodaya Admit Card 2024: नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में अगले साल अपने बच्चे का दाखिला दिलाने के इच्छुक पैरेंट्स के लिए अपडेट। देश भर के नवोदय विद्यालयों में वर्ष 2024-25 के दौरान कक्षा 6 में प्रवेश के लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित की जानी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। समिति द्वारा एडमिट कार्ड 9 अक्टूबर से ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए गए हैं, जिसे पैरेंट्स परीक्षा की तिथि तक डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 4 नवंबर को किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांक, पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि एनवीएस द्वारा कक्षा 6 दाखिले के लिए जेएनवीएसटी 2024 का आयोजन दो चरणों में किया जाना है। फेज 1 का आयोजन नवंबर में किए जाने के बाद दूसरा चरण 20 जनवरी को आयोजित किया जाना है, जिसमें सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जनवरी 2023 में ही जारी किए जाएंगे।

    Navodaya Admit Card 2024: ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

    पैरेंट्स अपने बच्चे के फेज 1 जेएनवीएसटी के लिए प्रवेश-पत्र को आधिकारिक वेबसाइट, cbseitms.rcil.gov.in पर एक्टिव किए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए पैरेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल को भरकर सबमिट करना होगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए व्यक्तिगत विवरणों (जैसे छात्र/छात्रा का नाम, पिता/माता का नाम, जन्म-तिथि, फोटो, आदि) की जांच कर लेनी चाहिए। यदि इनमें किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो इसके लिए उम्मीदवारों को एनवीएस की हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए।

    नवोदय कक्षा 6 प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक

    बता दें कि वर्ष 2024-25 के दौरान देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित 649 नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई-अगस्त 2023 में संचालित की गई थी। इसके बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है।

    यह भी पढ़ें - Chandigarh PGT Recruitment 2023: चंडीगढ़ पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ये रहा डायरेक्ट लिंक