Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NATA 2024: शुरू हुए नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन, 6 अप्रैल को होगी परीक्षा

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 09:21 AM (IST)

    नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर एग्जाम (NATA 2024) परीक्षा 6 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र 1 सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक होगा। सेकेंड सेशन दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक कंडक्ट कराया जाएगा। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि NATA टेस्ट का स्कोर 2 एकेडमिक ईयर की अवधि के लिए मान्य होता है।

    Hero Image
    NATA 2024: शुरू हुए नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन, 6 अप्रैल को होगी परीक्षा

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल एप्टीयूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर एग्जाम (NATA) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने NATA 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nata.in पर जाकर इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरते समय कैंडिडेट्स को अपनी डिटेल्स, एजुकेशन क्वालिफिकेशन एंटर करनी होगी। इसके साथ-साथ इमेज अपलोड करनी होगी। तस्वीर अपलोड करते वक्त अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि फोटोज लेटेस्ट हों। इसके साथ-साथ पिक्चर jpg/jpeg और उम्मीदवार के हस्ताक्षर jpg/jpeg मोड में होने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NATA 2024 Exam Date: 6 अप्रैल को होगी परीक्षा  
    NATA 2024 परीक्षा 6 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र 1 सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक होगा। सेकेंड सेशन दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक कंडक्ट कराया जाएगा।

    आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक  

    NATA Exam 2024: दो सालों तक वैलिड रहेगा स्कोर

    NATA परीक्षा अप्रैल से जुलाई, 2024 तक दो सत्रों में सभी शनिवार और रविवार को आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि NATA टेस्ट का स्कोर 2 एकेडमिक ईयर की अवधि के लिए मान्य होता है। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

    NATA 2024 Registration: नेशनल एप्टीयूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर एग्जाम के लिए ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म 

    NATA 2024 एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाना होगा। अब रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। जनरेट किए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें। आवेदन प्रपत्र भरें। आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

    यह भी पढ़ें: JEE Main 2024: आज है आखिरी मौका, फौरन कर लें जेईई मेन दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, अप्रैल में होगी परीक्षा