Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NATA 2023 Revised Answer Key रिलीज, nata.in पर क्लिक करके डाउनलोड करें रिवाइज्ड आंसर-की

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 29 Apr 2023 03:51 PM (IST)

    NATA 2023 Revised Answer Key नेशनल एप्ट्टीयूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर की रिवाइज्ड आंसर-की रिलीज कर दी गई है। एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी।

    Hero Image
    NATA 2023 Revised Answer Key: नेशनल एप्ट्टीयूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर संशोधित आंसर-की रिलीज कर दी गई है।

    एजुकेशन डेस्क। NATA 2023 Revised Answer Key: नेशनल एप्ट्टीयूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर (National Aptitude Test in Architecture (NATA 2023) टेस्ट 1 की फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (Council of Architecture, CoA) ने आज, 29 अप्रैल, 2023 को NATA 2023 टेस्ट 1 की फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर रिलीज कर दी गई है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर उत्तरकुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को जरूरी क्रेडेंशियल एंटर करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अपनी रिवाइज्ड उत्तरकुंजी देख सकेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसिल ने कुछ दिन पहले उत्तर कुंजी जारी की थी और अब एक संशोधित आंसर-की रिलीज की है। उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। विवरण दर्ज करने के बाद, उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं। NATA टेस्ट 1 देश के 89 केंद्रों और 8 अंतरराष्ट्रीय केंद्रों पर आयोजित किया गया था। यह एग्जाम सीबीटी मोड में दो सत्रों में आयोजित की गई थी। पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चला था।

    इस दिन जारी होंगे टेस्ट 1 के लिए नतीजे 

    COA कल 30 अप्रैल, 2023 को टेस्ट 1 के लिए एनएटीए परिणाम 2023 घोषित करेगा। NATA टेस्ट 2 और 3 के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 22 मई, 2023 की रात 8 बजे तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं, घोषित शेड्यूल के अनुसार, NATA सेकेंड और तीसरा टेस्ट क्रमश: 3 जून और 9 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

    NATA 2023 Revised Answer Key: नेशनल एप्ट्टीयूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    नेशनल एप्ट्टीयूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाना होगा। अब  इसके बाद “टेस्ट 1 संशोधित उत्तर कुंजी” लिंक पर क्लिक करें। एक नई वेबसाइट खुलेगी और फिर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद उत्तर ।कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी। अब उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और एक प्रति अपने पास रखें। 

    comedy show banner
    comedy show banner