Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NATA 2021: आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा के लिए सूचना पुस्तिका जारी, आवेदन 5 मार्च से, वास्तुकला परिषद 10 अप्रैल को आयोजित करेगा टेस्ट

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 04 Mar 2021 09:43 AM (IST)

    NATA 2021 देश भर के आर्किटेक्चर संस्थानों में बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम बी.आर्क. में वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए सूचना पुस्तिका वास्तुकला परिषद (सीओए) द्वारा जारी कर दी गयी है।

    Hero Image
    आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर 5 मार्च 2021 से पंजीकरण कर पाएंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NATA 2021: देश भर के आर्किटेक्चर संस्थानों में बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम बी.आर्क. में वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए सूचना पुस्तिका जारी कर दी गयी है। वास्तुकला परिषद (सीओए) द्वारा आयोजित की जाने वाली नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (एनएटीए) के इंफॉर्मेशन ब्रोशर को बुधवार, 3 मार्च को ऑफिशियल वेबसाइट, nata.in पर जारी किया गया। जो भी उम्मीदवार एनएटीए 2021 परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, वे सूचना पुस्तिका परीक्षा पोर्टल पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ट 10 अप्रैल और 12 जून को

    सीओए द्वारा जारी एनएटीए 2021 सूचना पुस्तिका के कार्यक्रम के अनुसार इस वर्ष पहले टेस्ट का आयोजन 10 अप्रैल और दूसरा टेस्ट 12 जून 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। परीक्षा का आयोजन दोनो ही तिथियों पर तीन-तीन घंटे की दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू), मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन (एमएसक्यू), प्रिफ्रेंशियल च्वाइस टाइप (पीसीक्यू) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वेश्चन (एनएक्यू) पूछे जाएंगे। वहीं, हर परीक्षा के लिए 200 अंक निर्धारित किये गये हैं और परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा।

    एनएटीए 2021 रजिस्ट्रेशन

    आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर 5 मार्च 2021 से पंजीकरण कर पाएंगे। उम्मीदवारों के पास पहले टेस्ट और दूसरे टेस्ट में सम्मिलित होने का विकल्प होगा। उम्मीदवार सिर्फ पहले या दोनो ही टेस्ट में सम्मिलित हो सकते हैं। दूसरे टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन पहले टेस्ट के नतीजों की घोषणा के 14 दिनों के बाद ओपेन की जाएगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें रजिस्ट्रेशन के समय प्रति टेस्ट 2000 रुपये का परीक्षा शुल्क भरना होगा, यानि दोनो टेस्ट के लिए 4000 रुपये परीक्षा शुल्क भरना होगा।

     

    comedy show banner
    comedy show banner