NATA 2021 2nd Test: दूसरे नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी, आवेदन 30 जून तक
NATA 2021 2nd Test बैचलर्स ऑफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) कोर्से में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए वास्तुकला परिषद (सीओए) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (एनएटीए) के दूसरे टेस्ट के आयोजन के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NATA 2021 Test 1 Result: देश भर के संस्थानों में संचालित बैचलर्स ऑफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) कोर्से में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए वास्तुकला परिषद (सीओए) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2021 या यानि एनएटीए 2021 के दूसरे टेस्ट के आयोजन के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सीएओ ने एनएटीए 2021 के सेकेंड टेस्ट के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल बुधवार, 26 मई 2021 को परीक्षा के नये इंफॉर्मेशन हैंडआउट के माध्यम से जारी किया, जिसके अनुसार दूसरे टेस्ट में सम्मिलित होने के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए 30 जून 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान, ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन और सबमिट किये गये अप्लीकेशन का प्रिंट-आऊट 30 जून तक कर लेना होगा। बता दें कि दूसरे टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 3 मार्च 2021 से शुरू हुए थे।
इस लिंक से देखें एनएटीए 2021 इंफॉर्मेशन हैंडआउट और शेड्यूल
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
एनएटीए सेकेंड टेस्ट 2021 रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारो को परीक्षा पोर्टल, nata.in पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर ही दिये गये ‘एनएटीए-2021 रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर साइन-अप सेक्शन में मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे।
11 जुलाई को होगा दूसरा टेस्ट
इससे पहले सीओए एनएटीए 2021 के सेकेंड टेस्ट के लिए पूर्व निर्धारित तिथि 12 जून से स्थगित करते हुए अब इसका आयोजन 11 जुलाई 2021 को किये जाने की घोषणा की थी। एनएटीए 2021 सेकेंड टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड 7 जुलाई 2021 से डाउनलोड कर पाएंगे। दूसरी तरफ, काउंसिल द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दूसरे टेस्ट के नतीजों की घोषणा 15 जुलाई 2021 को की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।