Nainital Bank Clerk Admit Card: नैनीताल बैंक ने क्लर्क एग्जाम एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नैनीताल बैंक क्लर्क एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उसमे दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें। साथ ही इसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। नियमों की अनदेखी करने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए इस बात का ध्यान रखें। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नैनीताल बैंक लिमिटेड ने क्लर्क भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह आधिकारिक वेबसाइट www.nainitalbank.co.in पर रिलीज किया है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगइन क्रेंडिशयल्स, जैसे- रजिसट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करना होगा। इसके बाद हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
Nainital Bank Clerk Admit Card: नैनीताल बैंक लिमिटेड क्लर्क एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर, “भर्ती” टैब पर जाएं। यहां, क्लर्क एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
अभ्यर्थी ध्यान दें कि, प्रवेश पत्र दिए गए रिपोर्टिंग टाइम पर ही कैंडिडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इसके साथ ही प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर जाएं। इसके लिए कैंडिडेट्स वोटरआईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर आ सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Nainital Bank Clerk Exam 2025: परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग
क्लर्क परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी। एक गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काट लिए जाते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 25 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई थी, जो कि 29 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुई थी। वहीं, अब प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। यह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर 12 जनवरी, 2025 तक अपलोडेड रहेंगे। परीक्षा के सफल संचालन के बाद आंसर-की जारी की जाएगी। यह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी।कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउलोड कर सकेंगे। साथ ही सेव करके रख सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।