Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai University: मुंबई यूनिवर्सिटी में पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू,चेक करें लास्ट डेट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 08 Oct 2021 01:32 PM (IST)

    Mumbai University स्टूडेंट्स ध्यान दें कि पीईटी परीक्षा की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2021 है। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mumbai University: मुंबई यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रोगाम में दाखिले के लिए राह देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है।

    Mumbai University: मुंबई यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रोगाम में दाखिले के लिए राह देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। यूनिवर्सिटी ने PET परीक्षा के लिए दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में प्रवेश चाहते हैं तो वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि पीईटी परीक्षा की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2021 है। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। पीईटी 2021 पाठ्यक्रम और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में ट्वीट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इन तिथियों का रखें ध्यान

    पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन करने की शुरुआती तारीख शुरू- 06 अक्टूबर, 2021

    पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख शुरू- 06 अक्टूबर, 2021

    पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट तिथि- जल्द घोषित की जाएगी

    Mumbai University PhD Admission 2021: पीएचडी रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, 'पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको ई-प्रवेश पोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा। इसके बाद पूछे गए विवरण के अनुसार खुद को पंजीकृत करें और फिर अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अपने खाते में लॉगिन करें।

    अब आप पीईटी 2021 आवेदन पत्र भरना शुरू कर सकते हैं। सभी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। काम हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। मुंबई विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश 2021 के लिए आपका आवेदन जमा किया जाएगा। भविष्य के संदर्भों के लिए उसी की एक प्रति डाउनलोड और प्रिंट करें।

    ये देनी होगी फीस

    सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क 1,000 रुपये देनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये देना होगा। आवेदन पत्र और शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। स्टूडेंट्स ध्यान दें, विश्वविद्यालय ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं करेगा।