तय समय पर पूरी करें एडमिशन प्रक्रिया, वरना लगेगी पेनाल्टी, Mumbai University ने कॉलेजों को दी चेतावनी
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने आगे कहा कि आगामी शैक्षणिक शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में ऐसी स्थिति न बनें इसके लिए मुंबई विश्वविद्यालय ने सभी संकाय और पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए लिए अंतिम प्रवेश तिथियों की घोषणा कर दी गई है। अगर कॉलेज विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं तो उन्हें दंडित किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपने संबद्ध कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि वे समय से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें। तय समय पर एडमिशन प्रोसेस पूरा नहीं करने वाले कॉलेजों को फिर पेनाल्टी का भुगतान करना होगा। इसलिए देरी न करें। इस संबंध में यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा, “कुछ कॉलेज समय पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं करते हैं। इसके परिणामस्वरूप, जिन छात्रों के प्रवेश आवेदन निर्धारित अवधि के भीतर जमा नहीं किए गए हैं, वे विश्वविद्यालय में पंजीकृत नहीं हैं या अगर वे रजिस्टर्ड भी हैं तो प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण उनके परीक्षा हॉल टिकट तैयार नहीं किए गए हैं। इस तरह की समस्याएं आती हैं। आगे से इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
.jpg)
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने आगे कहा कि, आगामी शैक्षणिक शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में ऐसी स्थिति न बनें इसके लिए मुंबई विश्वविद्यालय ने सभी संकाय और पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए लिए अंतिम प्रवेश तिथियों की घोषणा कर दी गई है। अगर कॉलेज विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं तो उन्हें दंडित किया जाएगा।
लंबित मामलों के बारे में दें सूचना
कॉलेजों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 और 2021-22 से कोई भी मामले लंबित हैं तो विश्वविद्यालय प्रबंधन परिषद और परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड के प्रभारी निदेशक डॉ. प्रसाद करांडे के निर्णय के अनुसार, इस बारे में जानकारी 15 फरवरी 2024 तक विश्वविद्यालय को जमा करना होगा। अंतिम तिथि बीतने के बाद किसी भी सूचना को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बता दें कि यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि कॉलेजों को प्रवेश डेटा उसी दिन विश्वविद्यालय को जमा करना होगा।
अंतिम तिथि के बाद प्रवेश स्वीकार नहीं किए जाएंगे। लास्ट डेट के बाद 30 दिन तक कॉलेजों को प्रति छात्र 5,000 रुपये जुर्माना मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देना होगा। वहीं, 30 दिनों के बाद 5,000 रुपये के साथ 10 रुपये प्रति छात्र प्रति दिन देना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।