Mumbai University: मुंबई यूनिवर्सिटी ने डिस्टेंस एवं ऑनलाइन कोर्स एग्जाम के लिए डेट्स में किया बदलाव, पढ़ें डिटेल
मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से ऑनलाइन एवं डिस्टेंस प्रोग्राम के लिए कुछ एग्जाम डेट्स में बदलाव किया गया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक 19 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा 30 नवंबर को एवं 20 नवंबर को होने वाली परीक्षा अब 7 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन या डिस्टेंस कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों के लिए लेटेस्ट अपडेट है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण मुंबई विश्वविद्यालय ने अपने डिस्टेंस एवं ऑनलाइन शिक्षण पाठ्यक्रमों के लिए कुछ परीक्षाओं में बदलाव किया है। यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पहले जिस परीक्षा का आयोजन 19 नवंबर 2024 को किया जाना था उसे अब 30 नवंबर को संपन्न करवाया जायेगा वहीं जिस एग्जाम का आयोजन 20 नवंबर को होने वाला था वो अब 7 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।
मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई जानकारी
मुंबई विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन में कहा गया है कि "शीतकालीन 2024 की विभिन्न परीक्षाओं के लिए एक संदर्भ आमंत्रित किया जाता है। निदेशक, दूरस्थ और मुक्त शिक्षण संस्थान, और कला, वाणिज्य और प्रबंधन, और विज्ञान और प्रौद्योगिकी में संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को सूचित किया जाता है कि कागजात महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण 19 और 20 नवंबर 2024 को होने वाली तारीखों को पुनर्निर्धारित किया गया है और अब ये संशोधित तारीखों पर होंगे।''

यह भी पढ़ें- डिजिटलीकरण के चलते भविष्य में इन क्षेत्रों में नहीं होगी नौकरियों की कमी, पढ़ें डिटेल
चुनाव के लिए निर्धारित तिथियां
चुनाव आयोग की ओर से पहले ही महाराष्ट्र में विधानसभा इलेक्शन के लिए डेट्स की घोषणा की जा चुकी है। आपको बता दें कि राज्य में सभी 288 सीटों पर एक साथ 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग होने के बाद 23 नवंबर 2024 को मतगणना करवाई जाएगी।
मुंबई यूनिवर्सिटी
मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से पत्राचार पाठ्यक्रम की स्थापना वर्ष 1971-72 में हुई थी। इसके बाद वर्ष 1993 में इसे 'दूरस्थ शिक्षा संस्थान' में अपग्रेड किया गया और एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान बन गया। तबसे लेकर अभी तक यह किसी कारणवश अपनी पढ़ाई को रेगुलर मोड में पूरा न कर पाने वाले अभ्यर्थियों को दूरस्थ और मुक्त शिक्षा प्रदान करता है। इस यूनिवर्सिटी में बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम, एमए/ एमएससी/ एमसीए, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के तहत आने वाले विभिन्न प्रोग्राम्स में अभ्यर्थियों को प्रवेश देता है। विश्वविद्यालय एवं पाठ्यक्रमों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।