Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai:मुंबई में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज ,बीएमसी ने लिया फैसला

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 10:52 AM (IST)

    मुंबई में 15 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खतरे को देखते हुए फैसला लिया है। बता दें कि इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुंबई में 15 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

    मुंबई में 15 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खतरे को देखते हुए फैसला लिया है। बता दें कि इसके पहले स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अब बीएमसी ने कोरोनावायरस की एक दूसरी लहर पर चिंताओं का हवाला देते हुए तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इसके अनुसार अब सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ नगरपालिका क्षेत्र के कॉलेज 15 जनवरी,2020 तक बंद रहेंगे। वहीं 16 जनवरी, 2020 से स्कूल फिर से खुलेंगे या नहीं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है। ऐसे में स्कूलों और कॉलेजों के लिए फिर से खोलने की तारीख पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं निकाय ने जिक्र किया है कि शहर की सीमा के भीतर महामारी नियंत्रण में है। इसने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास स्कूल और शहर के अन्य वाणिज्य दूतावास स्कूलों को 18 जनवरी से फिर से खोलने की अनुमति भी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अगर स्कूल खुलने की बात करें तो देश के कई हिस्सों में नए साल से शिक्षण संस्थान खुलने जा रहे हैं। इनमें पुणे के स्कूल नासिक के स्कूलों के साथ 4 जनवरी से फिर से खुलेंगे। महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में स्कूल पहले ही आंशिक रूप से फिर से खुल गए हैं। इसके अलावा बिहार सरकार ने 4 जनवरी से 9वीं से लेकर 12वीं तक सरकारी एवं निजी स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इस दौरान कोरोना के गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। शिक्षक एवं बच्चों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा। वहीं हाल ही में राजस्थान सरकार ने भी स्कूल खोलने का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, 4 जनवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने की तैयारी है। लेकिन कोरोना के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के साथ-साथ स्कूलों को खोला जाएगा। इस तरह के देश के कई अन्य राज्यों में भी स्कूल खोले जाएंगे।