Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra MSBSHSE HSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 12th रिजल्ट जल्द हो सकता है घोषित, 14 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म

    Updated: Sat, 18 May 2024 11:15 AM (IST)

    महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से इस वर्ष 12th क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 2 फरवरी से 19 मार्च 2024 तक किया गया था। बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को अब अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा जिसके बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर माता का नाम दर्ज कर नतीजे चेक कर सकेंगे।

    Hero Image
    Maharashtra MSBSHSE HSC Result 2024 अगले सप्ताह हो सकता है जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष 14 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इन सभी छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की ओर से हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) का रिजल्ट अगले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से इस बारे में अभी तक ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है। इसलिए स्टूडेंट्स समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां जारी होगा परिणाम

    महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से 12th क्लास का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा। नतीजे जारी होते ही डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर एक्टिव हो जायेगा जहां से आप मांगी गई डिटेल भरकर नतीजे जांच सकेंगे।

    इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    • महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको रोल नंबर एवं माता का नाम दर्ज करके व्यू रिजल्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।

    फेल स्टूडेंट्स पास होने के लिए कर सकेंगे ये काम

    अगर कोई स्टूडेंट्स एक या दो विषयों में फेल हो जायेगा वो कंपार्टमेंटल एग्जाम में भाग लेकर इसी साल पास हो सकते हैं और अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं। कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद शुरू हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Maharashtra Board 10th Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट जल्द होने वाला है घोषित, इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे नतीजे