Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPSOS रुक जाना नहीं दिसंबर सेशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द कर लें अप्लाई

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 03:36 PM (IST)

    रुक जाना नहीं पार्ट 2 (दिसंबर सेशन) एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं उनके पास अंतिम मौका है। छात्र एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से भर सकते हैं।

    Hero Image
    MPSOS Ruk Jana Nahi Application Form यहां से भरें।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) की ओर से रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत फॉर्म भरने की सोच रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। दिसंबर सेशन (Ruk Jana Nahi Part 2) एग्जाम में शामिल होने की आवेदन की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो छात्र अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे वेबसाइट पर अंतिम दिनों में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए तुरंत आवेदन कर लें। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से MPSOS की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से भरा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है परीक्षा

    एमपीएसएस की ओर से रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष दो बार एग्जाम का आयोजन किया जाता है। पार्ट 1 की परीक्षा जून में और पार्ट 2 एग्जाम का आयोजन दिसंबर माह में करवाया जाता है।

    इस तरीके से भर सकते हैं फॉर्म

    • रुक जाना नहीं पार्ट 2 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के मुख्य पेज पर पहुंचने के बाद रुक जाना नहीं लिंक पर क्लिक करें।
    • अब Rjny Dec - 2024 Examination Application Form लिंक पर क्लिक।
    • मांगी गई डिटेल भरकर लॉग इन करें फॉर्म फॉर्म को भरें।
    • इसके बाद Pay Unpaid / Duplicate Receipt पर क्लिक करें और निर्धारित फीस जमा करें।
    • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    Rjny Dec - 2024 Examination Application Form डायरेक्ट लिंक

    अगले माह आएगी डेटशीट

    रुक जाना नहीं पार्ट 2 एग्जाम के लिए टाइम टेबल एमपीएसओएस की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट अगले माह यानी नवंबर में जारी किया जा सकता है। दोनों ही कक्षाओं (10वीं एवं 12वीं) के लिए डेटशीट एक साथ जारी की जा सकती है। परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में करवाया जायेगा। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करेंगे उनके एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे जिसे अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर पाएंगे। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- Career Options after 12th Arts: आर्ट्स विषयों से 12वीं हैं उत्तीर्ण तो ये हैं करियर ऑप्शंस, प्राइवेट के साथ सरकारी नौकरी के भी रहेंगे चांस

    comedy show banner
    comedy show banner