MPSOS: आ अब लौट चलें दिसंबर सेशन के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन का मौका, फेल छात्र 10th, 12th कर सकेंगे पास
मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल (MPSOS) की ओर से आ अब लौट चलें (Aa Laut Chale/ ALC Dec- 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। जो भी छात्र कक्षा 10वीं या 12वीं में फेल हो गए हैं और पास होना चाहते हैं वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) की ओर से आ अब लौट चलें योजना (Aa Laut Chale (ALC) Dec- 2025) दिसंबर सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है जो 31 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी। ऐसे छात्र जो 10th, 12th बोर्ड एग्जाम में फेल हो गए हैं या किसी कारणवश अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं वे इस परीक्षा में शामिल होने के लिए तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन ऑनलाइन माध्यम से एमपीएसओएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है।
कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन
दिसंबर सेशन की परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरना आवश्यक है। एप्लीकेशन फॉर्म MPSOS की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है। इसके साथ ही आप यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- अब अब लौट चलें दिसंबर 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रुक जाना नहीं लिंक पर क्लिक करें।
- अब Alc Dec - 2025 Examination Application Form लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें।
- इसके बाद Pay Unpaid / Duplicate Receipt पर क्लिक करके फीस जमा कर लें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
डेट शीट कब होगी जारी
आपको बता दें कि आ अब लौट चलें योजना के तहत प्रतिवर्ष दो बार 10th, 12th परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। पहले सेशन की परीक्षाएं जून माह में वहीं दूसरे सेशन की परीक्षाएं दिसंबर माह में आयोजित की जाती है। आवेदन संपन्न होने के बाद नवंबर माह में आ अब लौट चलें दिसंबर सेशन की डेट शीट जारी की जा सकती है।
रुक जाना नहीं के लिए आवेदन जल्द हो सकते हैं स्टार्ट
छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक एमपीएसओएस की ओर से रुक जाना नहीं दिसंबर सेशन के लिए आवेदन स्टार्ट नहीं किये गए हैं। जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर इस योजना के लिए आवेदन भी स्टार्ट हो जायेंगे। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए स्टूडेंट्स को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।