Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPSC Prelims 2020: महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 की स्थगित, लोक सेवा आयोग ने जारी की नई तिथि

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 13 Aug 2020 09:40 AM (IST)

    MPSC Prelims 2020 आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन के लिए नई तिथि घोषित की है जिसके अनुसार महाराष्ट्र प्रिलिम्स परीक्षा अब 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

    MPSC Prelims 2020: महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 की स्थगित, लोक सेवा आयोग ने जारी की नई तिथि

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MPSC Prelims 2020: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा को स्थगति कर दिया है। एमपीएससी प्रिलिम्स का आयोजन 13 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाना था। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन के लिए नई तिथि घोषित की है, जिसके अनुसार महाराष्ट्र प्रिलिम्स 2020 परीक्षा अब 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी। महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019-20 की तिथि और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर मेडिकल कोर्सेस में दाखिले के लिए पूरे देश में आयोजित की जाने वाली नीट-पीजी परीक्षा की तिथि एक ही दिन पड़ने के कारण आयोग द्वारा इसकी तिथि को एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र प्रिलिम्स एग्जाम 2020 को स्थगित किये जाने से सम्बन्धित नोटिस राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार, 12 अगस्त 2020 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट, mpsc.gov.in पर जारी किया गया, जिसके अनुसार देश भर में आयोजित की जाने वाली नीट पीजी परीक्षा की तिथि को देखते हुए प्रिलिम्स परीक्षा की तिथि एक सप्ताह आगे बढ़ायी जाती है।

    आयोग के एक ऑफिशियल के अनुसार नीट पीजी परीक्षा में राज्य से ही लाखों परीक्षार्थी सम्मिलित होते हैं और ऐसे में दो परीक्षाओं के एक ही आयोजन में समस्या हो सकती है क्योंकि दोनो ही परीक्षाओं के लिए कई परीक्षा केंद्र एक ही हैं। साथ ही, दोनो परीक्षाओं के एक ही आयोजन से परीक्षा केंद्र एवं परीक्षकों की उपलब्धता भी एक समस्या है।

    बता दें कि महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के अधिसूचना (19/2019) 23 दिसंबर को जारी की गयी थी और इसके अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल 2020 को किया जाना था। लेकिन पूरे देश में कोविड-19 महामारी के प्रसार और रोकथाम के लिए लगाये गये लॉकडाउन के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

    महाराष्ट्र प्रिलिम्स एग्जाम 2020 को स्थगित किये जाने से सम्बन्धित नोटिस यहां देखें