MPPSC SSE Admit Card 2025: मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज़ में उल्लिखित सभी विवरण जैसे- फोटो नाम और हस्ताक्षर सहित अन्य डिटेल्स ठीक है अगर कोई गलती है तो वे इसकी सूचना तत्काल आयोग को दे सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी 2025 को होगा। यह परीक्षा दो पालियों में कंडक्ट कराई जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एमपीपीएससी ने एसएसई परीक्षा के लिए यह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर रिलीज किए हैं। पराीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स, जैसे- एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड एंटर करना होगा। इसके बाद, प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अब आप उसे डाउनलोड करके एग्जाम के लिए रख सकते हैं।
मध्य प्रदेश एसएसई प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी को किया जाएगा। यह एग्जाम, दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक होगी। वहीं, सेकेंड शिफ्ट दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी। बता दें कि, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 158 रिक्तियों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस रिक्रूटमेंट एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।
MPPSC SSE Admit Card 2025: एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र के लिए ऐसे करें डाउनलोड
एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर "एडमिट कार्ड - राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025" लिंक पर क्लिक करें। आपको एक नई विंडो में एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा (SSE Admit Card) 2025 के एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। यहां, आवेदन संख्या और जन्म तिथि (दिन/माह/वर्ष) सहित अपना लॉगिन क्रेडेंशियल सही ढंग से एंटर करें।अब आपके सामने प्रवेश पत्र खुलकर आ जाएगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करके रख लें।
मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड के साथ-साथ कैंडिडेट्स को एग्जाम में एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आनी होगी। इस वैलिड आईडी के तहत, अभ्यर्थी आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी डॉक्यूमेंट भी लेकर आ सकते हैं। बता दें कि, प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य एग्जाम में शामिल होना होगा। एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के संबंध में डिटेल्स प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।