Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPSC PCS Prelims 2024: एमपीपीएससी ने जारी की पीसीएस प्रीलिम्स की नई आंसर की, हटाया गया ये प्रश्न, यहां करें चेक

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 01:42 PM (IST)

    MPPSC PCS Prelims Revised Answer Key 2024 एमपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा एवं वन सेवा परीक्षा की संशोधित आंसर की जारी की है। इससे पहले आयोग ने 26 जून को जारी की गई आंसर की वेबसाइट से हटा ली थी। आयोग ने इसका कारण लिपिकीय त्रुटि होना बताया है।

    Hero Image
    MPPSC Prelims: पिछली आंसर की में कुछ त्रुटियों के कारण उसे वेबसाइट से हटा लिया गया था।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, MPPSC ने राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की संशोधित आंसर की जारी की है। इससे पहले आयोग ने परीक्षा की आंसर की बुधवार को रिलीज की थी, लेकिन त्रुटि के चलते इसे कुछ ही घंटों में हटा लिया गया था। अब आंशिक बदलावों के साथ संशोधित आंसर की जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले एमपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स का आयोजन 23 जून 2024 को कराया गया था। कुल 110 पद परीक्षा के माध्यम से भरे जाने हैं। तकरीबन 1.90 लाख लोगों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया था। आयोग ने परीक्षा की संशोधित आंसर की जारी करते हुए बताया कि इससे जनरल स्टडीज के पेपर का एक प्रश्न हटाया गया है।

    क्यों हटाई गई पिछली आंसर की 

    आयोग ने लिखा, '26 जून 2024 को राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की प्राविधिक उत्तर कुंजी आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रकाशित की गई थी। लिपिकीय त्रुटि के कारण इस प्रकाशित उत्तर कुंजी को निरस्त करते हुए संशोधित प्राविधिक उत्तर कुंजी जारी की जा रही है।'

    दर्ज करें आपत्ति

    अब परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को आंसर की में दिए गए उत्तरों को ध्यान से चेक करना होगा और अगर कोई गड़बड़ी लगती है तो उस पर आपत्ति दर्ज करानी होगी। इसके लिए एमपीपीएससी ने पांच दिन का समय दिया है। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करते समय उससे संबंधित सबूत के साथ पुस्तक का नाम, लेखक का नाम, पेज नंबर की डिटेल भी दर्ज करनी होगी। फिलहाल नीचे दी जा रही लिंक से देख सकते हैं संशोधित आंसर की।

    MPPSC PCS Prelims Revised Answer Key 2024 Direct Link

    ये भी पढ़ें- CTET Admit Card 2024: जारी होने जा रहा है सीटीईटी एडमिट कार्ड, जानिए कहां और कैसे कर सकेंगे चेक