Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPSC Calendar 2020 Update: मध्य प्रदेश राज्य सेवा और अन्य परीक्षाएं स्थगित, कोविड-19 के चलते आयोग ने जारी किया नोटिस

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jul 2020 01:39 PM (IST)

    MPPSC Calendar 2020 Update परीक्षाओं को कोविड-19 महामारी और आयोग की परीक्षाओं में आरक्षण को लेकर न्यायालय में चल रही सुनवाई के मद्दनेजर स्थगित किया गया है।

    MPPSC Calendar 2020 Update: मध्य प्रदेश राज्य सेवा और अन्य परीक्षाएं स्थगित, कोविड-19 के चलते आयोग ने जारी किया नोटिस

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MPPSC Calendar 2020 Update: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर 2020 के अनुसार इस वर्ष की आयोजित होने वाली राज्य सेवा परीक्षा और अन्य परीक्षाओं के आयोजन को स्थगित कर दिया है। आयोग द्वारा वीरवार, 23 जुलाई 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट, mppsc.nic.in पर जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार परीक्षाओं को पूरे देश में फैली कोविड-19 महामारी और आयोग की परीक्षाओं में आरक्षण को लेचर न्यायालय में चल रही सुनवाई के मद्दनेजर स्थगित किया गया है। एमपीपीएससी ने अपने नोटिस में परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड कैलेंडर जल्द ही जारी किये जाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश राज्य सेवा और अन्य परीक्षाएं स्थगित करने से सम्बन्धित नोटिस यहां देखें

    ये परीक्षाएं हुई हैं प्रभावित

    एमपीपीएससी द्वारा इस साल आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को स्थगित किये जाने से 2019 एवं 2020 की कई परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। इनमें मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020, वन सेवा परीक्षा 2020, राज्य अभियांत्रिकी परीक्षा 2020, चिकित्सा-अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2020, खनिज अधिकारी परीक्षा 2020, वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा 2020, आदि शामिल हैं। साथ ही, वर्ष 2019 की चल रही भर्ती प्रक्रियाओं में से राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा, सहायक संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विस्तार और सहायक संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास सांख्यिकी परीक्षा, शामिल हैं।

    बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए अधिसूचना 14 नवंबर को जारी की गयी थी और प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 8 जनवरी को जारी किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की गयी थी और इसके बाद मुख्य परीक्षा को अभी तक कोविड-19 महामारी के चलते आयोजित नहीं किया जा सका है। इसी प्रकार कई अन्य परीक्षाओं को भी महामारी ने चलते आयोग द्वारा आयोजित नहीं किया गया है। महामारी की स्थिति सामान्य होने का बाद उम्मीद की जा सकती है कि आयोग द्वारा संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाए।

    comedy show banner
    comedy show banner