MPPSC Admit Card 2025: राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इन 5 स्टेप्स से करें डाउनलोड
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने State Engineering Service Exam परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 22 अगस्त को मध्य प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, अब वे एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा उन सभी स्नातक इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बेहद ही अहम है, जो मध्य प्रदेश में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) के पदों पर आवेदन करना चाहते है। राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निर्धारित क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
इस डेट को होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 का आयोजन मध्य प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। यह परीक्षा 24 अगस्त, 2025 को आयोजित कराई जाएगी।
MPPSC Admit Card 2025: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- State Engineering Service Exam – SES का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर State Engineering Service Exam 2025 Admit Card ” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद निर्धारित क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इन जानकारी को जरूर चेक करें
राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना नाम, परीक्षा का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तिथि व समय और परीक्षा केंद्र के नाम की जांच अच्छे से कर लें। आप चाहे तो परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र में जाकर इसकी जांच भी कर सकते हैं। इसके अलावा, परीक्षा वाले दिन निर्धारित समय से एक या दो घंटे पहले पहुंचने का प्रयास करें। अन्यथा परीक्षा वाले दिन देरी होने पर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।