Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPSC 2024: मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा एवं वन सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 01 Jan 2024 05:35 PM (IST)

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन 2024 एवं स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से शुरू होकर 18 फरवरी 2024 तक पूर्ण की जाएगी। इस भर्ती के लिए प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 28 अप्रैल 2024 को किया जाएगा।

    Hero Image
    MPPSC 2024: मध्य प्रदेश SSE, SSF के लिए 19 जनवरी से कर सकेंगे अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन MPPSC की ओर से राज्य सेवा परीक्षा (SSE) एवं राज्य वन सेवा परीक्षा (SFS) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार एसएसई एवं एसएफएस एग्जाम 2024 की तैयारियों में लगे हैं वे 19 जनवरी 2024 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in जाकर भरे जा सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2024 तय की गयी है।

    MPPSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

    • आवेदन करने की तिथियां: 19 जनवरी 2024 से 18 फरवरी 2024
    • आवेदन में त्रुटि-सुधार करने की तिथियां: 22 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024
    • प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 20 अप्रैल 2024
    • प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 28 अप्रैल 2024

    MPPSC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

    MPPSC 2024: पात्रता एवं मापदंड

    मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। गैर वर्दीधारी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो वहीं वर्दीधारी पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

    इसके अलावा राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का विज्ञान/ इंजीनियरिंग/ तकनीकी की किसी भी शाखा में स्नातक उपाधि प्राप्त की हो। अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं 40 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 74 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से राज्य सेवा परीक्षा (SSE) के लिए 60 पद एवं राज्य वन सेवा परीक्षा (SFS) 2024 के लिए 14 पद आरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा सचिवालय भर्ती 2024 के लिए आवेदन आज से शुरू, 21 जनवरी तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म