Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPEB PVFT 2020: मध्य प्रदेश प्री. वेटनरी एवं फिशरी टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरु peb.mponline.gov.in पर

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jun 2020 08:02 AM (IST)

    MPPEB PVFT 2020 एमपी पीईबी प्री. वेटनरी एवं फिशरी टेस्ट 2020 में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

    MPPEB PVFT 2020: मध्य प्रदेश प्री. वेटनरी एवं फिशरी टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरु peb.mponline.gov.in पर

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MPPEB PVFT 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपी पीईबी), भोपाल द्वारा संचालित प्री. वेटनरी एवं फिशरी टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरु हो गये हैं। जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश राज्य के पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालयों में वर्ष 2020-21 में स्नातक पाठ्यक्रमों, बीवीएससी और एचएच में दाखिला लेना चाहते हैं, वे बोर्ड के ऑफिशियल अप्लीकेशन पोर्टल, peb.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून निर्धारित की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमपी पीईबी प्री. वेटनरी एवं फिशरी टेस्ट 2020 के लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तिथि 23 जून है जबकि आवेदन पत्र में संशोधन 28 जून 2020 तक किये जा सकेंगे। अनारक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और नि:शक्तजन वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है।

    एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने प्री. वेटनरी एवं फिशरी टेस्ट 2020 को 18 जुलाई और 19 जुलाई को आयोजित करने की घोषणा की है। परीक्षा का आयोजन दो दो घंटों की प्रथम और द्वीतीय दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 9 बजे और दोपहर 3 बजे से शुरु होंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एमपी पीईबी प्री. वेटनरी एवं फिशरी टेस्ट 2020 में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

    ऐसे करें आवेदन

    एमपी पीईबी प्री. वेटनरी एवं फिशरी टेस्ट 2020 के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर विजिट करना होगा। होम पेज पर ऑनलाइन फॉर्म सेक्शन में टेस्ट से सम्बन्धित लिंक को क्लिक करके अप्लीकेशन पोर्टल पर पहुंचा जा सकता है। जहां आवेदन से पूर्व उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके अप्लीकेशन प्रॉसेस को पूर्ण किया जा सकता है।

    एमपी पीईबी प्री. वेटनरी एवं फिशरी टेस्ट 2020 ऑफिशियल नोटिस

    ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक