Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPEB Group 2 Sub Group 4 Admit Card 2021: 250 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड peb.mp.gov.in पर जारी, करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jan 2021 03:07 PM (IST)

    MPPEB Group 2 Sub Group 4 Admit Card 2021इस भर्ती के तहत कुल 250 रिक्त पद भरे जाने हैं। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी से 4 फरवरी 2021 तक किया जाना है। इसके लिए एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से प्रारंभ की गई थी।

    Hero Image
    एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    MPPEB Group 2 Sub Group 4 Admit Card 2021: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4) में असिस्टेंट ऑडिटर, जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट व डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने सफलता पूर्वक आवेदन किया है, वे एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, कैंडिडेट्स एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर संबंधित टेस्ट के लिए दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देश दिए गए हैं, जिसे उम्मीदवारों को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। वहीं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रीड ऑल इंस्ट्रक्शन प्रॉपर्ली लिंक पर क्लिक करें। अब फिर से एक नया टैब ओपन होगा। यहां कैंडिडेट अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर Search करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा। इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें। आगे इस्तेमाल के लिए, इसे डाउनलोड कर लें व हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।

    बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 250 रिक्त पद भरे जाने हैं। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी से 4 फरवरी 2021 तक किया जाना है। इसके लिए एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर, 2020 से प्रारंभ की गई थी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर, 2020 थी। वहीं, 19 दिसंबर तक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने का मौका दिया गया था। इन पदों के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवारों से आवेदन लिए गए थे । हालांकि, आवेदन करने वाले आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी रखा गया था।