MPHC JJA Answer Key: एमपी जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट आंसर-की जारी, इस तारीख तक दर्ज कराएं आपत्ति
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से जारी सूचना के अनुसार जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट आंसर-की के लिए आपत्ति केवल ऑफलाइन मोड में ही स्वीकार की जाएगी। ऑनलाइन या फिर किसी भी अन्य माध्यम से भेजी गई चुनौतियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। बता दें कि इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने (MPHC) ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। यह उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर रिलीज की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। साथ ही, इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के बाद, अगर किसी भी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति है तो वे इसके लिए ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं। हालांकि, चुनौती दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को प्रिंसिपल रजिस्ट्रार एग्जाम, एमपी हाईकोर्ट, जबलपुर को उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि से सात दिनों के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी। उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें कि, यह ऑब्जेक्शन भी केवल वर्किंग डेज सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच ही स्वीकार किए जाएंगे।
अभ्यर्थी इस बात का भी ध्यान रखें कि, भेजी गई आपत्ति पर उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि, वे उस पर अपना नाम, एप्लीकेशन नंबर, साथ ही संबंधित साक्ष्य की फोटो कॉपी को भी भेजना होगा। निर्धारित प्रारूप में आपत्ति नहीं होने पर कोई भी ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से उत्तरकुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।
MPHC JJA Answer Key 2024: मध्य प्रदेश जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट एग्जाम आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाना होगा। यहां, होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट/रिजल्ट' टैब पर जाएं। अब यहां, आपको Junior Judicial Assistant उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें। उत्तर कुंजी जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
MPHC JJA Answer Key: 20 जनवरी को आयोजित हुआ था मध्य प्रदेश जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट एग्जाम
एमपी हाईकोर्ट की ओर से JJA भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2025 को किया गया था। यह परीक्षा जिला, भोपाल, जबलपुर, सतना, उज्जैन के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र 14 जनवरी, 2025 को जारी किए गए थे। वहीं, अब कोर्ट की ओर से परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी जारी कर दी गई है। इस रिक्रूटमेंट एग्जाम के माध्यम से कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।