Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CHECK MP 10th Result 2020 : mpbse.nic.in पर रिजल्ट जारी, 65 फीसदी लड़कियां और 60 फीसदी लड़के हुए पास

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jul 2020 01:53 PM (IST)

    MP Board 10 Class Result 2020 छात्र mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभिनव शर्मा समेत कुल 15 बच्चों ने टॉप किया है।

    CHECK MP 10th Result 2020 : mpbse.nic.in पर रिजल्ट जारी, 65 फीसदी लड़कियां और 60 फीसदी लड़के हुए पास

    नई दिल्ली, जेएनएन। MP Board 10 result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में कक्षा 10वीं के नतीजों की राह देख रहे 11 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया। रिजल्ट आज यानी 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे घोषित किए। जिन छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया है, वे एमपी बोर्ड के ऑफ़िशियल वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार कुल 62 फीसदी छात्र सफल हुए। यह संख्या पिछले साल की अपेक्षा में ज्यादा है। वहीं, एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों के अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया। करीब 65 फीसदी लड़कियां पास हुईं। वहीं, 60 फीसदी लड़के पास हुए। अभिनव शर्मा समेत 15 छात्रों ने 100 फीसदी रिजल्ट हासिल किया। ऐसे में एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं में इस बार 15 टॉपर निकलकर सामने आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनव शर्मा समेत  15 छात्रों ने टॉप किया

    भिंड जिले के अभिनव शर्मा ने सबको पीछे छोड़ते हुए टॉप किया है। इसके साथ ही गुना के लक्ष्यदीप धनकर और पवन भार्गव भी पहले स्थान पर रहे हैं। वहीं, अभिनव समते 15 ऐसे बच्चे रहे, जिन्होंने 100 फीसदी अंक हासिल किया। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल 15 छात्रों ने पहली रैंक हासिल किया। वहीं, पिछले साल की तुलना में पास होने वालों की संख्या में भी सुधार देखा गया है। इस साल करीब 62.84 फीसदी रहा है।

    इसे पढ़िए- MP Board 10th Result 2020 Boys Pass Percentage: एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में 60.09 प्रतिशत लड़के हुए सफल घोषित

     

    CHECK MPBSE, MP 10th Result 2020:  ऐसे चेक करें रिजल्ट

    - सबसे पहले छात्र-छात्राएं एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं। इसके अलावा mpresults.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

    - यहां होम पेज पर दिख रहे MP Board Result 2020 Class 10th पर क्लिक करें। - अब रोल नंबर सहित मांगी गई जानकारी भरें। रिजल्ट देखने से पहले ये जानकारी सहेज कर रख लें। ऐसा करने से रिजल्ट के वक्त आसानी होगी

    - आपके सामने रिजल्ट आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा।

    - रिजल्ट की एक कॉपी संभालकर भविष्य के लिए रख लें।

    इन बातों का रखें ख्याल

    रिजल्ट देखने से पहले स्टूडेंट्स को कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। सबसे पहले अपना हॉल टिकट खोजकर रख लेना चाहिए। अगर रोल नंबर याद है, तो उसे भी सहेज कर रख लेना चाहिए। दरअसल, रिजिल्ट देखते वक्त इन जानकारियों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आप पहले से सहेज कर रख लें, तो उस वक्त काफी आसानी होगी। दूसरी बात यह है कि रिजल्ट आने के समय वेबसाइट पर काफी अधिक ट्रैफिक है। ऐसे में दिक्कत आ सकती है या आपको अपना रिजिल्ट देखने में समय भी लग सकता है। ऐसे वक्त धैर्य के साथ काम लें।

    इसे भी पढ़िए- 10वीं का रिजल्ट जल्द हो सकता है घोषित, mpbse.nic.in पर ऐसे कर सकेंगे चेक

    एमपी बोर्ड आमतौपर पर 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित करता आ रहा है। लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से 10वीं की परीक्षाएं मार्च में स्थगित कर दी गई थीं। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि परीक्षाएं लॉकडाउन खुलने के बाद कराई जाएंगी। लेकिन कुछ वक्त बाद ही बोर्ड ने साफ कर दिया था कि 10वीं की बाकी परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। ऐसे में जितने पेपर हुए, उनके आधार पर रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसी वजह से इस बार 10वीं और 12वीं के परिणाम अलग-अलग घोषित किए जा रहे हैं। वहीं 12वीं का परिणाम 10वीं के साथ जारी नहीं किया जा रहा है। लेकिन हां 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो यह परिणाम भी जल्द जारी होंगे।

    इसे भी पढ़िए- MP 10th Result Girls Pass Percentage: एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 में 65.87 प्रतिशत लड़कियां सफल

    छात्र इस बात  का ख्याल रखें, कि कक्षा रिजल्ट आने के बाद एक कॉपी जरूर सुरक्षित रख लें। वहीं, इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन प्रमाण पत्र में किसी  भी प्रकार की खराबी या गलती ना हो। अगर ऐसा कुछ दिखता है, तो तुरंत अपने ऑफ़िशियल्य या स्कूल से संपर्क करें। प्रमाण पत्र की त्रुटि को सुधारा जा सकता है।