MPBSE MP Board Supplementary Result: कक्षा दसवीं व बारहवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां देखें रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स
एमपीबीएसई की ओर से कक्षा दसवीं व बारहवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए यहां देखें पूरी जानकारी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से कक्षा दसवीं व बारहवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें, एमपी बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 से 26 जून, 2025 और कक्षा बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई, 2025 तक आयोजित कराई गई थी। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और कक्षा का चयन करके रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
कक्षा दसवीं व बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में सफल होने के लिए प्रत्येक विषय और समग्र विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इस परीक्षा में सफल हुए छात्र अब अगली कक्षा में दाखिला ले सकेंगे। बता दें, इस साल एमपी सप्लीमेंट्री परीक्षा में लगभग 3.31 छात्र शामिल हुए थे। साथ ही सभी छात्र को सलाह दी जाती की रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना नाम, परीक्षा का नाम, माता-पिता का नाम, रोल नंबर आदि की जांच अच्छे से कर लें।
ऐसे करें सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट चेक
कक्षा दसवीं व बारहवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्र को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर supplementary result पर क्लिक करें।
- इसके बाद निर्धारित क्रेडेंशियल को दर्ज करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर लें।
- अंत में भविष्य के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।